उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, MP साक्षी महाराज समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - ऋषिकेश में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज

ऋषिकेश में कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अपने जन्मदिन के मौके पर साक्षी महाराज ने ऋषिकेश में काफी भीड़ जमा की थी.

MP Sakshi Maharaj Violated Covid rules
साक्षी महाराज कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : Jan 12, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:44 PM IST

ऋषिकेश: कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 के उल्लंघन मामले में साक्षी महाराज की मुश्किलें बढ़ गई है. इस मामले में साक्षी महाराज समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर अपूर्वा पांडे ने ये जानकारी दी है.

बता दें अपने जन्मदिन के मौके पर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ऋषिकेश पहुंचे थे. जहां उन्होंने धर्मशाला में बिना परमिशन के कार्यक्रम का आयोजित किया था. कार्यक्रम में धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने की शिकायत प्रशासन के पास पहुंची थी. इतना ही नहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला भी प्रशासन के संज्ञान में आया था. तब ऋषिकेश की रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने मामले में तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था.

दरअसल, बुधवार (12 जनवरी) सुबह उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित एक धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों संत और लोग भी धर्मशाला में पहुंच गए. संतों ने साक्षी महाराज से मुलाकात करने के बाद सामूहिक रूप से भोजन भी किया. बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ एकत्रित होकर कार्यक्रम आयोजित करने का मामला किसी तरह प्रशासन तक पहुंच गया. जानकारी मिलते ही प्रशासन ने इसे धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होना माना.

कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में साक्षी महाराज की सफाई.

ये भी पढ़ेंःस्वामी प्रसाद मौर्य को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी तो भाग खड़े हुए

वहीं, कार्यक्रम में आचार संहिता के नियम भी तार-तार हुए थे. रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्व पांडे की मानें तो मामला संज्ञान में आया था. तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले में जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर कार्यक्रम के आयोजक और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. साक्षी महाराज समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details