उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा में सांसद नरेश बंसल ने उठाया रेलमार्ग का मुद्दा, इन रूट पर ट्रैक बिछाने की मांग - Uttarakhand rail route echoed in Rajya Sabha

सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में उत्तराखंड में रेलमार्ग का मुद्दा उठाया है. उन्होंने चकराता और उत्तरकाशी को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए कहा. साथ ही देहरादून से ऋषिकेश तक रेल लाइन बिछाने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 2:25 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने राज्यसभा में चकराता और मसूरी तक रेलवे लाइन बिछाने का मुद्दा उठाया है. बंसल ने कहा है कि उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए चकराता और उत्तरकाशी तक रेलमार्ग बिछाना भी जरूरी है. अपने सवाल में बंसल ने हरिद्वार और देहरादून रेल मार्ग को लेकर भी कई तरह की बातें कीं.

नरेश बंसल ने कहा कि मौजूदा समय में हरिद्वार और देहरादून के बीच कई ट्रेनों का संचालन बंद है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, सहारनपुर से देहरादून आने वाली ट्रेनों को भी हरिद्वार होकर देहरादून पहुंचना पड़ता है. जिससे यात्रियों को अधिक किराया तो देना ही पड़ता है, साथ ही साथ समय भी अधिक लगता है. उन्होंने राज्यसभा में रेलवे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर सहारनपुर से देहरादून और सहारनपुर से चकराता, उत्तरकाशी तक ट्रेन का विस्तारीकरण होता है तो उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी. उत्तराखंड का जौनसार बावर जो पूरा क्षेत्र आज कई तरह की समस्या से जूझ रहा है, उससे भी उसको निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो उस पर जलन नहीं, गर्व करना चाहिए : वित्त मंत्री

नरेश बंसल ने कहा कि अभी तक देहरादून से अगर ऋषिकेश जाना हो तो पहले रायवाला या फिर सीधे कार के माध्यम से या दूसरे माध्यमों से ऋषिकेश पहुंचा जाता है. लेकिन जिस तरह से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग का विस्तारीकरण हो रहा है, ऐसे में देहरादून को ऋषिकेश से सीधे तौर पर जोड़ना बेहद जरूरी है. ताकि देहरादून आने वाले लोग भी रेलमार्ग से ऋषिकेश और कर्णप्रयाग तक जा सकें. इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details