उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद नरेश बंसल श्रम मामलों की स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हुए नामित - श्रम मामलों की स्थाई संसदीय समिति

इस समिति में 21 सदस्य लोकसभा से होते हैं और जिसमें से 10 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं. जिसमें से एक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल होंगे.

mp-naresh-bansal
mp-naresh-bansal

By

Published : Jan 9, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें श्रम मामलों की स्थायी संसदीय समिति का सदस्य नामित किया गया है. जिसके बाद वह आगामी 20 जनवरी से दक्षिण के कई राज्यों में दौरा करेंगे.

बंसल स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हुए नामित.

सांसद बंसल ने बताया कि इस समिति में 21 सदस्य लोकसभा से होते हैं और जिसमें से 10 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं. जिसमें उन्हें भी चुना गया है. ये समिति देशभर के लिए श्रम कानून और श्रमिकों से जुड़े तमाम हक-हकूक समेत उनकी भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं तय करती है. साथ ही श्रमिकों से जुड़े मामले भी इस समिति में आते हैं.

पढ़ें-CM और मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बोले- स्वास्थ्य कर्मियों के बाद कुंभकर्मियों को लगेगा टीका

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि संसदीय समिति में नामित होने के बाद उनका पहला दौरा 18 से 20 जनवरी के बीच में दक्षिण के कई राज्यों में लगा है. जिसमें 18 जनवरी को चेन्नई, 19 को कोयंबटूर और 20 तारीख को त्रिपुरा में वह कई संस्थानों और ऑर्गेनाइजेशन में दौरा करेंगे. इस दौरान वह 12 अलग-अलग बैठक करेंगे, जहां वे श्रम से जुड़े अलग-अलग वर्गों से तमाम मामलों पर अध्ययन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details