देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें श्रम मामलों की स्थायी संसदीय समिति का सदस्य नामित किया गया है. जिसके बाद वह आगामी 20 जनवरी से दक्षिण के कई राज्यों में दौरा करेंगे.
सांसद बंसल ने बताया कि इस समिति में 21 सदस्य लोकसभा से होते हैं और जिसमें से 10 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं. जिसमें उन्हें भी चुना गया है. ये समिति देशभर के लिए श्रम कानून और श्रमिकों से जुड़े तमाम हक-हकूक समेत उनकी भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं तय करती है. साथ ही श्रमिकों से जुड़े मामले भी इस समिति में आते हैं.