देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के लेकर मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी नेता और गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत कोरोना वायरस से काफी हद तक बच गया है.
ETV BHARAT से बातचीत में महेश शर्मा ने बताया कि नोएडा में कोरोना को रोकने के लिए किस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. डॉ. महेश शर्मा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर सही फैसला लेकर भारत को बचा लिया है.
भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर एक्सीडेंट और दूसरे हादसों में हुई मौत की तुलना में बहुत कम है. महेश शर्मा ने कहा कि भारत की जनसंख्या बहुत बड़ी है. अगर हम दूसरे देशों के मुताबिक अपने देश को देखें तो हमारे यहां मृत्यु दर बहुत कम है. लिहाजा हमें लगता है कि आने वाले समय में हम कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें:लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
महेश शर्मा के मुताबिक अब तक विश्व में जितने भी वायरस आए हैं. उनकी मारक क्षमता भारत में अधिक रही है. लेकिन कोरोना वायरस जैसे बड़े खतरे को भारत ने अच्छे तरीके से मैनेज कर लिया है. एहतियातन हमें अब भी सावधानी से रहना होगा और प्रधानमंत्री की बातों का अनुसरण करना होगा, तभी हम लॉकडाउन का सही से पालन कर पाएंगे और कोरोना को मार भगाएंगे.