उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रा मार्ग पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत से पर्यटक परेशान, सांसद बलूनी ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र

सांसद बलूनी ने ईटीवी भारत को बताया कि पेट्रोलियम मंत्री ने उन्हें आश्वसन है कि उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए वो संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे.

By

Published : Jun 10, 2019, 3:00 AM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

देहरादून:इस समय उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने पूरे चरम पर है. स्थानीय लोगों के साथ बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के साथ पेट्रोल और डीजल की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है. क्योंकि पहाड़ के अधिकतर पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मंत्री प्रधान से अनुरोध किया है कि उत्तराखंड में इन दिनों सामान्य दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति ज्यादा की जाए.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब यात्रा में बना नया रिकॉर्ड, महज 8 दिन में पहुंचे 85 हजार से अधिक श्रद्धालु

पेट्रोल-डीजल की सबसे ज्यादा कमी केदारनाथ और बदरीनाथ रूट पर सामने आ रही है. खपत और आपूर्ति में अंतर बढ़ने से यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में तेल नहीं मिल पा रहा है. अधिकांश पंपों पर एक बार में पांच से दस लीटर ही पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी टैंकरों के देरी से पहुंचने को इसकी वजह बता रहे हैं. वहीं जाम में रेंग रेंग कर चल रही तीर्थ यात्रियों की कारों में एसी चलने के कारण फ्यूल अधिक लग रहा है.

पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र.

इन हालात को देते हुए सांसद अनिल बलूनी के पेट्रोलियम मंत्री प्रधान से कहा कि उत्तराखंड पर्यटक प्रदेश है. इस समय प्रदेश में चारधाम यात्रा चरम पर हैं. पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उत्तराखंड में इन दिनों सामान्य दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजली की आपूर्ति को थोड़ा बढ़ाया जाए.

पढ़ें-रॉयल वेडिंगः पांच किलो चांदी से बना है शादी का कार्ड, 100 पंडित औली में पढ़ेंगे मंत्र, जानिए किसकी है शादी

सांसद बलूनी ने ईटीवी भारत को बताया कि पेट्रोलियम मंत्री ने उन्हें आश्वसन है कि उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए वो संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे. ताकि पर्यटक और स्थानीय लोगों को पेट्रोल और डीजल की वजह से किसी तरह की परेशानी की सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details