देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट नैनीताल लोकसभा सीट जीतकर सांसद बन गए हैं. अजय को मिल 'जय' के बाद पार्टी प्रदेश का नेतृत्व अब कौन करेगा ये बड़ा सवाल बीजेपी के सामने है. यूं तो बीजेपी के रिक्त अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में लंबी फेहरिस्त तैयार है. लेकिन, पार्टी किसी ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो इस पद की गिरिमा बनाये रखने के साथ ही दायित्व को बखूबी निभा सके. इसलिए, नए अध्यक्ष के चुनाव न होने तक अजय भट्ट ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता विरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि कुछ महीनों में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होना है और दिसंबर माह तक नया प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव किया जा सकता है. इसलिए, ससंद में उत्तराखंड का नेतृत्व करने के साथ ही अजय भट्ट फिलहाल उत्तराखंड में पार्टी के नेतृत्व की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. बीजेपी ने ये फैसला लिया है कि जबतक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगती तबतक अजय भट्ट ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.