ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद बनने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की तलाश, दिसंबर तक भट्ट ही संभालेंगे कार्यभार - mp ajay bhatt will handle the charge of uttarakhand bjp president post

नैनीताल लोकसभा सीट जीतने के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे अजय भट्ट.

नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट .
author img

By

Published : May 26, 2019, 3:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट नैनीताल लोकसभा सीट जीतकर सांसद बन गए हैं. अजय को मिल 'जय' के बाद पार्टी प्रदेश का नेतृत्व अब कौन करेगा ये बड़ा सवाल बीजेपी के सामने है. यूं तो बीजेपी के रिक्त अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में लंबी फेहरिस्त तैयार है. लेकिन, पार्टी किसी ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो इस पद की गिरिमा बनाये रखने के साथ ही दायित्व को बखूबी निभा सके. इसलिए, नए अध्यक्ष के चुनाव न होने तक अजय भट्ट ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

in article image
नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट .

इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता विरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि कुछ महीनों में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होना है और दिसंबर माह तक नया प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव किया जा सकता है. इसलिए, ससंद में उत्तराखंड का नेतृत्व करने के साथ ही अजय भट्ट फिलहाल उत्तराखंड में पार्टी के नेतृत्व की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. बीजेपी ने ये फैसला लिया है कि जबतक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगती तबतक अजय भट्ट ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

पढ़ें-पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय फार्म में मिला महिला का अधखाया शव

अगर समय से बीजेपी ने नये अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा दी तो उनके लिए पहली चुनौती पंचायत चुनाव होगी. इसके बाद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की समय पहले तैयारी कर प्रचंड बहुमत लाने का भी दवाब प्रदेश अध्यक्ष पर बना रहेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी हाईकमान किसके कंधों पर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details