ऋषिकेश :नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने युवा चित्रकार राजेश चंद्रा को सम्मानित किया कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे ऑर्गनाइजेशन ने विश्व स्तर पर समुद्र बचाओ प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसमे युवा चित्रकार राजेश चंद्रा और उनके साथ दो बाल कलाकारों की तस्वीरें शेयर की गयी थी.
यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे ऑर्गनाइजेशन ने विश्व स्तर पर समुद्र बचाओ प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें सारे विश्व से कलाकारों ने अपनी कलाकारी के जरिये समुद्र बचाओ का संदेश दिया. ऐसे में तीर्थनगरी के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चंद्र व उनके दो बाल कलाकार शिवांश व मानव थापा की पेंटिंग को इस प्रदर्शनी में प्रकाशित किया गया है.
उत्तराखंड के इन तीन कलाकारों ने प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. राजेश उम्र 24 साल, शिवांश उम्र 11साल और मानव महज सात साल के है. यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के पोर्टल पर इनकी पेंटिंग्स प्रकाशित हो गयी है. राजेश की पेंटिंग 'कूड़े का रंगीन पिंजरा' शिवांश की पेंटिंग 'प्लास्टिक जानलेवा है' और मानव की पेंटिंग 'समुन्द्र को साफ रखो' को ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया अकाउंट्स व अपने ऑफिशियल पोर्टल में प्रकशित किआ है. जहां तीनों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के और प्रकाश डाला है.
ये भी पढ़ें:फुटकर फल-सब्जी विक्रेताओं को नहीं लगाने दी जा रही दुकान, खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट
वहीं, राजेश ने अपनी पेंटिंग के विवरण में यह भी दर्शाया है कि कैसे भारत मे केले के पत्ते में खाना खाने के रिवाज़ से हम प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट्स से होने वाले कूड़े को खत्म कर सकते हैं.