दिल्ली:17वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन मंगवालर को उत्तराखंड से बीजेपी सांसद अजय भट्ट, तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा और माला राज्यलक्ष्मी शाह ने शपथ ली. अजय भट्ट और तीरथ सिंह रावत ने संस्कृत में शपथ ली, टम्टा ने हिंदी जबकि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अंग्रेजी में शपथ ली.
पढ़ें- उत्तराखंड दौरे पर BCCI एफिलिएशन टीम, दो एसोसिएशन से की मुलाकात
सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में उन सदस्यों ने भी शपथ ली जो सोमवार को किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे.
अजय भट्ट और तीरथ सिंह रावत ली शपथ. बता दें कि अजय भट्ट उत्तराखंड की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा से जीत कर संसद पहुंचे हैं. अजय भट्ट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. अजय भट्ट पहली बार सांसद निर्वाचित हुए हैं.
पढ़ें- Y Shape फ्लाई ओवर पर जरा संभलकर, तकनीकी खामियों के चलते बढ़ी दुर्घटना की आशंका
वहीं, तीरथ सिंह रावत की बात करें तो वो गढ़वाल लोकसभा सीट से जीतकर आए हैं. उन्होंने बीजेपी के बड़े नेता और उनके गुरू बीसी खंडूड़ी के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को हराया है. इन्होंने भी संस्कृत भाषा में सदस्यता की शपथ ली. उत्तराखंड से एकमात्र महिला सांसद और जीत की हैट्रिक लगाने वाली माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अंग्रेजी में शपथ ली है. माला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी.
गौर हो कि सत्रहवीं लोकसभा की शुरुआत हो चुकी है. सत्र के पहले दिन कुल 313 सांसदों ने शपथ ली थी. आज दूसरे दिन बाकी बचे सांसदों ने शपथ ली. इन्हीं में उत्तराखंड के 4 सांसद भी शामिल रहे. शपथ के दौरान कुछ ऐसे भी मामले देखने को मिले जब कुछ सांसदों को दोबारा शपथ लेनी पड़ी.