उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान - देहरादून ताजा समाचार टुडे

देहरादून में आईएसबीटी के पास चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई थी. अगर थोड़ी सी भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

dehradun
चलती कार बनी आग का गोला

By

Published : Jan 15, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:58 PM IST

देहरादून: पटेल नगर थाना क्षेत्र में आईएसबीटी के पास फ्लाइओवर के नीचे चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इसी दौरान कार सवार जैसे-तैसे कार से बाहर निकला.

जानकारी के मुताबिक आजाद कॉलोनी निवासी समीर शनिवार दोपहर को अपनी कार से ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था, तभी आईएसबीटी फ्लाइओवर के नीचे अचानक उसकी कार में आग लग गई. समीर जैसे-तैसे कार से बाहर निकला, जिसके बाद वह घबराकर वहां से चला गया.

देहरादून में चलती कार बनी आग का गोला.

पढ़ें-पत्नी से झगड़कर मजदूर ने खुद को लगाई आग, मौके पर ही मौत

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा, पुलिस ने आग बुझाने के बाद यातायात सुचारू कराया.

आईएसबीटी चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा ने बताया कि कार में आग लगने के बाद युवक मौके से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसकी जानकारी हासिल की और उसे मौके पर बुलाया है. प्रथम दृष्टया में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details