देहरादून:रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. उधर, नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चिंतन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष केशव वर्मा ने मुलाकात की.
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के लिये तकनीकि सहयोग के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कार्यदायी एजेंसी तय कर दी गई है. यह कार्य एनबीसीसी को सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने वर्मा से कार्यदायी संस्था को इस कार्य में अपने अनुभवों का पूरा लाभ तथा तकनीकि सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना के पुनर्जीवीकरण से देहरादून के पर्यावरण की शुद्धता तथा प्राकृतिक सौन्दर्य को भी बढ़ावा मिलेगा, इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी.