देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 18 सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़कर राज्य आंदोलनकारियों को नाराज कर दिया है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. इस बात से नाराज आंदोलनकारियों का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र ने शहीदों का अपमान किया है, जिसे भूल पाना मुमकिन नहीं है. इसके साथ ही हफ्ते भर के राज्य स्थापना कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों के लिए कोई भी सम्मान कार्यक्रम को नहीं रखा गया है.
नाराज आंदोलनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को न तो राज्य आंदोलनकारियों से कोई सरोकार है और न ही शहीदों की शहादत से. एक हफ्ते तक राज्य स्थापना का समारोह होटलों के एसी कमरों में मनाने वाली त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के शहीदों का अपमान किया है. सीएम को कुछ इस तरह के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है.