उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा सुरक्षा बलों का मूवमेंट, 13 हजार होमगार्ड पहुंच रहे उत्तराखंड - Home Guards reaching Uttarakhand

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बाहरी राज्यों के 13 हजार से ज्यादा होमगार्ड प्रदेश में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों की 110 कंपनियां उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं. इसकी जानकारी उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने दी है.

uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 10, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 6:41 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में पुलिस, होमगार्ड और केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीमें 11 फरवरी (शुक्रवार) से मूवमेंट शुरू कर देंगी. इसके साथ ही 12 और 13 फरवरी को बाकी जिलों में सुरक्षाबलों की रवानगी की जाएगी ताकि 14 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जैसे राज्यों से लगभग 13 हजार 200 होमगार्ड के जवान उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं, जो शुक्रवार तक आ जायेंगे. बाहरी राज्यों के होमगार्ड जवानों को राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के सहयोग में शुक्रवार से संबंधित मतदान केंद्रों में रवानगी शुरू कर दी जाएगी. 13 फरवरी तक सभी सुरक्षा बल अपने-अपने पोलिंग स्थानों में पहुंच जाएंगे. वहीं, राज्य की 70 विधानसभा सीटों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पहले ही केंद्रीय सशस्त्र बलों की 110 कंपनी उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं. इनमें से लगभग 60 कंपनी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील व अतिसंवेदनशील सहित स्पेशल ट्रबल पोलिंग एरिया में तैनाती की जाएंगी.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

मौसम नहीं डालेगा खलल: उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 6 दिनों तक उत्तराखंड में मौसम साफ और सामान्य होने की उम्मीद जताई गई है, जिसके चलते निर्वाचन टीमों और पुलिस तंत्र ने राहत की सांस ली है. हालांकि, पिछले कई दिनों से राज्य में लगातार बारिश और भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी और दुर्गम दूरस्थ क्षेत्रों में पहले ही एहतियातन राहत बचाव दल के रूप में एसडीआरएफ की तैनाती अलग से की गई है, ताकि किसी भी प्राकृतिक आपातकालीन स्थिति में तत्काल रिस्पांस कर जनहानि को रोका जा सके.

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य और केंद्रीय सशस्त्र बलों सहित लगभग 55 हजार से अधिक सुरक्षा जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही 16 हजार उत्तराखंड सिविल और आर्म्ड पुलिस के जवान, 26 कंपनी पीएसी, 4 हजार होमगार्ड, पीआरडी वनरक्षक सहित 110 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल और 4 पड़ोसी राज्यों से 13 हजार 200 होमगार्ड कर्मी चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए हैं.

Last Updated : Feb 11, 2022, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details