देहरादून:स्पेन की एक पहाड़ी का नाम उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी आशीष चौहान के नाम पर रखा गया है. दरअसल, उत्तरकाशी से लौटे एक स्पैनिश नागरिक व पर्वतारोही जुआन एंटोनियो ने स्पेन की एक अनाम चोटी को डॉ. आशीष के नाम पर कर दिया है.
स्पेनिश नागरिक 2018 में जब उत्तराखंड आए थे, उन्होंने तब डीएम आशीष चौहान से मदद मांगी थी. तत्कालीन डीएम आशीष चौहान ने न केवल उनकी मदद की बल्कि उन्होंने पहाड़ की भौैगोलिक स्थिति से भी रूबरू भी कराया था. चौहान ने एंटोनियो को अपना मोबाइल नंबर भी दिया था और किसी तरह की कोई परेशानी होने पर हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया था. अब आशीष चौहान बतौर अपर सचिव नागरिक उड्डयन कार्य रहे हैं.
इस चोटी पर सफल आरोहण कर एंटोनियो ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा की है. उस वर्जिन शिखर का नाम मजिस्ट्रेट प्वाइंट और उस ट्रेक का नाम 'वाया आशीष' रख दिया गया है. स्पेन के माउंटनेयरिंग डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी दी गई है. इस पर्वत चोटी को पहली बार ट्रैक किया गया है.
यह उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है कि स्पेन में एक पहाड़ी का नाम उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी आशीष चौहान के नाम पर रखा गया है. वहीं दूसरी तरफ यह प्रशासनिक सेवाओं में काम कर रहे अधिकारियों के लिए एक प्रेरणा का विषय भी है.