हरिद्वार: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बुधवार को एक बार फिर किन्नौर के निगुलसारी के समीप लैंडस्लाइड हुआ है. किन्नौर में भूस्खलन होने से 50 से अधिक लोग उसकी चपेट में आ गए हैं. लैंडस्लाइड की चपेट में एक बस भी आ गई है. ये बस किन्नौर से हरिद्वार आ रही थी.
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 घायल हैं. घायलों में 2 की हालत नाजुक है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
किन्नौर उपायुक्त आबिद सादिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस किन्नौर के रेकॉन्ग प्यो से उत्तराखंड के हरिद्वार आ रही थी. सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं, जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, बदरीनाथ हाईवे सहित प्रदेश की 135 सड़कें बंद
भूस्खलन की यह घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर से हरिद्वार आ रही थी. किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सिद्दकी ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं. मौके पर आईटीबीपी, सेना और राज्य पुलिस के जवान राहत बचाव कार्य कर रहे हैं. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं.