उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' बनाने के लिए 12 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर

बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' के रूप में विकसित करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के बीच कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 12 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं.

MOU पर हस्ताक्षर
MOU पर हस्ताक्षर

By

Published : Mar 17, 2021, 7:18 AM IST

देहरादून: बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' के रूप में विकसित करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के बीच कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 12 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. बता दें कि, जनवरी माह में पर्यटन सचिव ने नई दिल्ली में देश के शीर्षस्थ सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के प्रतिनिधियों के सम्मुख बदरीनाथ मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण दिया था. जिसके बाद मंगलवार को SJVNL ने यूटीडीबी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

पढ़ें:UKSSSC ने पहली बार टैबलेट से कराई लेखा लिपिक की ऑनलाइन परीक्षा

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि बदरीनाथ धाम, नर और नारायण पर्वत के बीच स्थित भारतवर्ष के प्रमुख चार धामों में से एक है. जो श्रद्धालुओं का परम प्रिय धार्मिक गंतव्य स्थल है. श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या, सीमित संसाधनों और भौगोलिक प्रतिबंधों के कारण यह जरूरी है कि अब इस पवित्र धाम की क्षमता को बढ़ाने के लिए इसे एक 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' के तहत विकसित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details