उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में खुलेगी फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब, जल्द भारत सरकार के साथ होगा एमओयू - MoU for food lab in Dehradun

देहरादून में फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब खोलने के लिए जल्द ही भारत सरकार के साथ एमओयू साइन होगा. जिसके बाद देहरादून स्थिति एफडीए में फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. अभी उत्तराखंड के रुद्रपुर में एकमात्र फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब है.

Etv Bharat
देहरादून में खुलेगी फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब

By

Published : Apr 21, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 6:56 PM IST

देहरादून में खुलेगी फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब

देहरादून: उत्तराखंड में नकली पनीर समेत अन्य खाद्य पदार्थों का व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है. वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन नकली पनीर समेत तमाम खाद्य पदार्थ पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. ये सभी खाद्य पदार्थ उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों से उत्तराखंड लाए जा रहे हैं. जिसे देखते हुए अब फूड सेफ्टी विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है. फूड सेफ्टी विभाग की सबसे बड़ी चुनौती खाद्य पदार्थों की टेस्टिंग के लिए पर्याप्त संसाधन न होना है. जिसके चलते टेस्ट की रिपोर्ट आने में एक लंबा समय लग जाता है.

दरअसल, उत्तराखंड में एकमात्र फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब रुद्रपुर में है. रुद्रपुर स्थित फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब में राज्य के सभी 13 जिलों से खाद्य पदार्थों के सैंपल भेजे जाते हैं. इस लैब में एक साल के भीतर करीब 3000 खाद्य पदार्थों की ही जांच करने की क्षमता है. यही वजह है कि खासकर त्योहारी सीजन के दौरान जब खाद्य पदार्थों के सैंपल लैब में भेजे जाते हैं तो उसका रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है. जिसके चलते मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी काफी देर हो जाती है. जिसे देखते हुए लंबे समय से उत्तराखंड में एक नई लैब की मांग होती रही है. यही नहीं, रुद्रपुर लैब में सैंपल भेजने में भी समय लगता है, लिहाजा कई बार सैंपल के लैब में पहुंचने से पहले ही खराब हो जाते हैं. जिससे रिजल्ट सही नहीं आ पाता है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने निर्णय लिया है कि देहरादून में स्थित फूड सेफ्टी एवं ड्रग कंट्रोल विभाग के परिसर में ही फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब खोली जाएगी. जिससे काफी सहूलियत होगी. अभी तक देहरादून में लैब खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.

पढ़ें-उत्तराखंड में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद

ज्यादा जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी एवं ड्रग कंट्रोल विभाग के आयुक्त आर राजेश कुमार ने बताया पिछले एक महीने के भीतर पूरे प्रदेश भर में फूड सेफ्टी विभाग के ओर से अभियान चलाकर कर नकली दूध, मावा और पनीर पकड़ा गया है. साथ ही इन्हें नष्ट करते हुए फूड सेफ्टी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है. देहरादून स्थिति एफडीए में फूड लैब लगाने की कोशिश चल रही है. भारत सरकार के साथ एमओयू होते ही फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब को इस्टेबलिश कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 21, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details