उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्विट्ज़रलैंड जाकर बनेंगे हुनरमंद बनेंगे छात्र, स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ एमओयू साइन - उत्तराखंड शिक्षा विभाग

MoU signed with Swiss Education Group उत्तराखंड के स्कूली छात्रों को हुनरमंद बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ एक एमओयू साइन किया गया है. इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कई छात्रों को यह ग्रुप स्विट्जरलैंड भी लेकर जाएगा.

MoU signed with Swiss Education Group
स्विट्ज़रलैंड जाकर बनेंगे हुनरमंद बनेंगे छात्र

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 6:35 PM IST

स्विट्ज़रलैंड जाकर बनेंगे हुनरमंद बनेंगे छात्र

देहरादून: उत्तराखंड के स्कूली छात्रों को हुनरमंद बनाने के लिए राज्य सरकार ने स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ MOU साइन किया है. इस दौरान उत्तराखंड के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्विस एजुकेशन ग्रुप के माध्यम से हुनरमंद बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इस दौरान कई छात्रों को स्विट्जरलैंड में भी ले जाकर उनके कौशल को बढ़ाया जायेगा.

उत्तराखंड में स्कूली छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने और उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए वोकेशनल कोर्स चलाया जा रहा है. इस बीच शिक्षा विभाग के लिए एक और अच्छी खबर यह आई है कि स्कूली छात्रों को हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन के क्षेत्र में हुनरमंद करने को लेकर एक नया Mou साइन किया गया है. देहरादून सचिवालय में समग्र शिक्षा उत्तराखंड और स्विस एजुकेशन ग्रुप स्विट्जरलैंड के बीच करार किया गया है. इसके तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. खास बात यह है कि न केवल स्विस एजुकेशन ग्रुप की तरफ से उत्तराखंड में कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्रों को इसके लिए प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि कई छात्रों को यह ग्रुप स्विट्जरलैंड भी लेकर जाएगा. जिससे छात्र स्विट्जरलैंड में पर्यटन गतिविधियों को करीब से देख सके और पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी में पारंगत हो सकेंगे.

पढे़ं-पौड़ी में शिक्षा अधिकारियों के कथित स्टिंग प्रकरण में HC ने CS से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

छात्रों को प्रशिक्षण मिलने के बाद यह छात्र इस क्षेत्र में आगे अपना भविष्य भी तलाश सकते हैं. फिलहाल पहले चरण में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उसमें शामिल किया गया है. इसके बाद बाकी छात्रों को भी इससे जोड़ा जाएगा. इसके तहत छात्रों को करीब एक महीने का प्रशिक्षण मिल पाएगा.

Last Updated : Oct 5, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details