खेल इंफ्रास्ट्रक्चर संवारेंगे इन्वेस्टर्स देहरादून: उत्तराखंड नए साल 2024 में 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है. यह उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ-साथ चुनौती भरा आयोजन होने जा रहा है. जिस तरह से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक है. पिछले कुछ आयोजनों में उत्तराखंड ने अपनी बेहतरीन भूमिका भी निभाई है. ऐसे में आगामी नेशनल गेम्स को लेकर के भी पूरे देश की निगाहें होस्ट उत्तराखंड पर रहेंगी. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस तरह से करता है, यह काफी हद तक उत्तराखंड की आगे की जर्नी को भी निर्धारित करेगा.
नेशनल गेम्स से पहले संवरेगा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर: उत्तराखंड में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को पिछले कुछ सालों में डेवलप किया गया है. हाल ही में उत्तराखंड में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तराखंड के खेल अवस्थापना विकास को लेकर के कुछ निवेशकों ने रुचि दिखाई है. विशेष सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 8 एमओयू साइन किए गए हैं. इसमें से THDC द्वारा कोटेश्वर में संचालित कयाकिंग सेंटर की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकीं है. कोटेश्वर में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कयाकिंग सेंटर बनने जा रहा है.
एमओयू की ग्राउंडिंग में जुटा खेल विभाग: इसके अलावा विशेष सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी सहित और भी कई कंपनियां उत्तराखंड में खेल मैदान और अन्य तरह के खेल अवस्थापना विकास में अपनी रुचि दिखा रही हैं. उन्होंने बताया कि कई सारे प्राइवेट प्लेयर उत्तराखंड में विंटर गेम्स और अन्य तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर के इन्वेस्ट करने के लिए अपना इंटरेस्ट शो कर रहे हैं. अमित सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड के हाई एल्टीट्यूड सेंटर्स के साथ-साथ कुछ हाई एल्टीट्यूड ग्राउंड को लेकर भी कंपनियां इच्छुक हैं.
विशेष खेल सचिव ने तैयारियों के बारे में बताया: इसके अलावा विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि खेल विभाग द्वारा लगातार नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. जहां-जहां पर खेल होने हैं, उन जगहों पर सभी प्वाइंट्स चेक किये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वह खुद जाकर सभी जगह पर जहां पर इवेंट्स होने हैं, वहां पर क्या कुछ कमियां हैं और क्या कुछ किया जा सकता है, उसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. किस तरह से कहां पर मार्किंग होनी है और किस तरह से आयोजन होना है इसकी पूरी रणनीति की डिटेल में तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल, विभाग ने दिया क्लेरिफिकेशन, खेल विलेज पर आया बड़ा अपडेट