उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सालाना बजट से करीब 4 गुना ज्यादा पर MoU साइन, धरातल पर उतरा निवेश तो बदल जाएगी प्रदेश की तस्वीर! - उत्तराखंड की आर्थिक विकास

Uttarakhand Global Investrors Summit 2023 उत्तराखंड का वर्तमान वित्तीय वर्ष में 88,728 करोड़ रुपए का बजट रहा है, लेकिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बजट से करीब 4 गुना ज्यादा यानी 3 लाख 52 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ है. ऐसे में अगर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतरता है तो विकास के पथ पर उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ सकता है. बस जरूरत है निवेश की ज्यादा से ज्यादा ग्राउंडिंग हो.

Uttarakhand Global Investrors Summit
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 2:29 PM IST

धरातल पर उतरा निवेश तो बदल जाएगी प्रदेश की तस्वीर

देहरादूनःउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत अभी तक 3 लाख 52 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया जा चुका है. जबकि, उत्तराखंड सरकार ने इन्वेस्टर समिट के लिए ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू साइन करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू साइन हुए हैं.

देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट

खास बात ये है कि उत्तराखंड के सालाना बजट से करीब चार गुना ज्यादा धनराशि पर एमओयू साइन हुए हैं. ऐसे में अगर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतरता है तो इससे कहीं ना कहीं उत्तराखंड एक नई ऊंचाइयों को छूता नजर आएगा. हालांकि, अभी तक 44,000 करोड़ रुपए की निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है. जबकि, उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि करीब एक से सवा लाख करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग आसानी से हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में मेगा इवेंट का समापन, ₹3.50 लाख करोड़ के MoU साइन, उद्योग मित्र के जरिए सरकार बढ़ाएगी ग्राउंडिंग

ऐसे में अगर एक से सवा लाख करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो जाती है तो यह धनराशि भी उत्तराखंड के सालाना बजट का करीब डेढ़ गुना होगा. ऐसे में अगर उत्तराखंड में राज्य के बजट का करीब डेढ़ गुना भी निवेश होता है तो उसे राज्य में न सिर्फ बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा. बल्कि, राज्य की आर्थिकी काफी मजबूत होगी.

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश से आए निवेशकों को जहां एक और मोदी गारंटी दी है तो वहीं समिट के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निवेशकों के निवेश को सुरक्षित रहने का दावा किया है.

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे लोग

3,52,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइनःयही वजह रहा कि नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद यानी समिट के पहले दिन 44,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए. वहीं, दूसरे और आखिरी दिन भी इसी तरह करीब 50,000 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए. कुल मिलाकर अभी तक 3,52,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन हो चुके हैं. जिसमें से 44,000 करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में छाए ये स्टार्टअप, किसी ने बनाई कमाल की बाइक, तो किसी ने सेना के लिए तैयार किया रोबोट

उत्तराखंड सरकार को इन्वेस्टर समिट से काफी उम्मीदें हैं. साथ ही सरकार इस बात पर भी जोर दे रही है कि जो लक्ष्य सरकार ने रखा है, उस लक्ष्य को तो पूरा किया जा सके. अगर उससे ज्यादा निवेश उत्तराखंड में आता है तो यह भविष्य के लिहाज से एक मील का पत्थर साबित होगी.

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अमित शाह

44 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई तो विकास की रफ्तार होगी तेजःजानकारों की मानें तो उत्तराखंड की आर्थिक विकास यात्रा शुरू हो चुकी है. क्योंकि, राज्य गठन के बाद पहली बार एक साल में एक साथ 44 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई है. जो राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी. हालांकि, यह ग्राउंडिंग और ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जिससे राज्य की आर्थिकी बढ़ेगी और नए उद्योगों की राह खुलेगी.

औद्योगिक विकास सचिव विनय शंकर पांडे
ये भी पढ़ेंःUKGIS में साढ़े 3 लाख करोड़ के MoU साइन, शाह बोले- 'अटल जी ने बनाया, मोदी ने संवारा, धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड'

उत्तराखंड के बजट से डेढ़ गुना ज्यादा का निवेशःउत्तराखंड राज्य के सालाना बजट की बात करें हर साल बजट बढ़ता रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए धामी सरकार ने 77,407 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. साथ ही मानसून सत्र के दौरान 11,321 करोड़ रुपए की सप्लीमेंट्री बजट पेश किया गया. यानी वर्तमान वित्तीय वर्ष में 88,728 करोड़ रुपए का बजट रहा. जबकि, अभी शीतकाल सत्र होना बाकी है.

वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे

कुल मिलाकर वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट के आधे हिस्से के बराबर निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है. जबकि, भविष्य में बजट के करीब डेढ़ गुना निवेश ग्राउंडिंग होने की संभावना है. ऐसे में अगर सरकार के अनुमान के अनुसार ग्राउंडिंग होती है तो उत्तराखंड राज्य की तस्वीर आने वाले समय में कुछ और ही होगी.

Last Updated : Dec 10, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details