उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रॉयल फ्री लंदन नेशनल हेल्थ सर्विस फाउंडेशन ट्रस्ट और सरकार के बीच हुआ एमओयू - Elara Foundation London

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है यह पहल प्रदेश के चम्पावत जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के लिए कारगर सिद्ध होगी.

Cm Pushkar singh dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Nov 20, 2021, 8:40 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर 'एलारा फाउंडेशन' लंदन, 'रॉयल फ्री लंदन नेशनल हेल्थ सर्विस फाउंडेशन ट्रस्ट' हॉस्पिटल और जिला अस्पताल चंपावत के बीच एमओयू साइन किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में उत्तराखंड के युवाओं के लिए करियर परामर्श पोर्टल ukcareers.in का शुभारंभ किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है यह पहल प्रदेश के चम्पावत जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के लिए कारगर सिद्ध होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सुविधा के लिए हर क्षेत्र में सरलीकरण की प्रक्रिया पर विशेष जोर दे रही है ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि लंदन के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल रॉयल फ्री लंदन नेशनल हेल्थ सर्विस का भारत में पहली बार उत्तराखंड के जिला अस्पताल चंपावत में टेलीमेडिसिन और वर्चुअल ओपीडी के साथ ही एक्शन प्रोग्राम संचालित किया जाएगा. इससे दोनों देशों में स्वास्थ्य सम्बंधी आधुनिक तकनीक का आदान प्रधान किया जाएगा.

पढ़ें-कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस, निकाला कैंडल मार्च

इस दौरान एलारा फाउंडेशन के सीईओ राज भट्ट, रॉयल फ्री लंदन हॉस्पिटल के प्रतिनिधि देवाशीष घोष, अभिनेता दिलीप ताहिल, प्रो. दुर्गेश पंत एवं अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details