देहरादून:उत्तराखंड आपदा के लिहाज से काफी संवेदनशील राज्य है. आपदा के दौरान जानमाल का कम नुकसान हो सके हो और समय रहते लोगों को अलर्ट किया जा सके, इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. बुधवार को उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) और भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून के बीच दो महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) हुए हैं.
इस एमओयू के तहत भारतीय सुदूर संस्थान अंतरिक्ष और भौगोलिक सूचना प्रणाली के तहत होने वाली सतत विकास से संबंधी गतिविधियों को लेकर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षित करेग. साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में अवस्थित ग्लेशियरों, हिमस्खलन, भू-स्खलन इत्यादि के खतरों की सैटेलाइट के माध्यम से सतत निगरानी कर संभावित खतरों से पहले राज्य को सूचना उपलब्ध कराएगा.