देहरादून:लंबे इंतजार के बाद दून वासियों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए सरकार ने सोमवार को देहरादून रोप-वे प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत कर दी है. इस प्रोजेक्ट को लेकर सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो के बीच देहरादून रोप व- प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू साइन किया गया.
करीब दो हजार करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले चरण में 43 लाख 30 हजार रुपए का चेक कार्यदायी संस्था को दे दिया गया है. बैठक में दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन के निदेशक बिजनेस एचडी शर्मा और उत्तराखंड मेट्रो के परियोजना निदेशक बीके मिश्रा ने फाइलों पर हस्ताक्षर किए.
पढ़ें-उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी