उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम परिवहन प्रणाली में रोप-वे का इस्तेमाल करने वाला देश पर पहला शहर होगा दून, MoU हुआ साइन - उत्तराखंड मेट्रो न्यूज

20 से 25 किलोमीटर के बीच चलने वाली रोप-वे परियोजना पर लगभग 2,000 से 2,200 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका डीपीआर 5 महीने में बनकर तैयार होगा. टेंडर के पश्चात 18 महीने से 2 साल के बीच यह परियोजना तैयार होगी.

Dehradun
देहरादून रोप वे प्रोजेक्ट

By

Published : Dec 23, 2019, 9:18 PM IST

देहरादून:लंबे इंतजार के बाद दून वासियों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए सरकार ने सोमवार को देहरादून रोप-वे प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत कर दी है. इस प्रोजेक्ट को लेकर सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो के बीच देहरादून रोप व- प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू साइन किया गया.

करीब दो हजार करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले चरण में 43 लाख 30 हजार रुपए का चेक कार्यदायी संस्था को दे दिया गया है. बैठक में दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन के निदेशक बिजनेस एचडी शर्मा और उत्तराखंड मेट्रो के परियोजना निदेशक बीके मिश्रा ने फाइलों पर हस्ताक्षर किए.

देहरादून रोपवे प्रोजेक्ट के लिए MOU साइन

पढ़ें-उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

इस दौरान मंत्री कौशिक ने बताया कि डीपीआर तैयार करने की औपचारिक शुरुआत सोमवार से हो गयी है. जिसमें देहरादून शहर की लगभग 20 से 25 किलोमीटर लंबी रोप-वे प्रणाली शामिल है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 2 हजार से 2200 करोड़ रुपए आंकी गयी है. प्रोजेक्ट की डीपीआर समेत अन्य काम अगले एक साल में शुरू कर दिए जाएंगे. ये प्रोजेक्ट पूरा होने में करीब दो साल का समय लगेगा.

पढ़ें- 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का सम्मान

मंत्री कौशिक ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से दूनवासियों के साथ पर्यटकों को भी काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही लोगों को जाम से निजात मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के बाद देहरादून देश का पहला शहर होगा, जहां रोप-वे को आम परिवहन प्रणाली के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details