देहरादून:राजधानी देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार शाम चकराता रोड पर चलती मोटर साइकिल में अचानक आग लग गई. बाइक सवार ने किसी तरह खुद को बचाते हुए बाइक रोकी और आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक मोटर साइकिल जलकर राख हो चुकी थी.
देहरादून: अचानक चलती मोटर साइकिल में लगी आग, चालक ने बमुश्किल बचाई जान - चलती मोटर साइकिल में आग लगी
देहरादून के चकराता रोड पर एक चलती मोटर साइकिल में आग लग गई. चालक ने बमुश्किल बाइक रोककर अपनी जान बचाई.
Dehradun Hindi news
पढ़ें- चारधाम देवस्थानम एक्ट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी, निरस्त करने की मांग
वहीं, बाइक में आग लगने का कारण पेट्रोल की टंकी से रिसाव बताया जा रहा है. अग्निशमन अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक मोटर साइकिल जलकर राख हो चुकी थी.
Last Updated : Feb 25, 2020, 11:51 AM IST