देहरादून: देहरादून: वैसे तो इस दुनिया में हर रिश्ते का अपना महत्व और अपनी अलग अहमियत है. लेकिन समाज ने जिसे भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया है, वह मां ही है. मां की ममता किसी दिन की मोहताज नहीं है. लेकिन ईटीवी भारत मदर्स डे पर आपको उन माओं से रूबरू करवाने जा रहा है. जो परिवार से साथ-साथ पुलिस महकमे में मिले दायित्व का भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन कर रही हैं. आइए जानते हैं वे कौन-कौन महिला पुलिस अधिकारी है.
देहरादून में एसपी सिटी के पद पर तैनात श्वेता चौबे अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देती है. उनकी एक 12 साल की बेटी मान्या और 6 साल की बेटा अद्धवित है. एसपी सिटी श्वेता चौबे का जन्म मध्य प्रदेश के रायपुर में हुआ और उनकी शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में पूरी हुई. साल 2002 बैच की अधिकारी श्वेता चौबे ने हरिद्वार में सर्किल ऑफिसर रहने के साथ-साथ एडिशनल एसपी मानव अधिकार, एसपी सिटी नैनीताल, एसपी अर्धकुंभ हरिद्वार, एसपी देहात और देहरादून जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है. श्वेता चौबे उन चुनिंदा महिला पुलिस अधिकारियों में शुमार है. जो अपनी ड्यूटी से साथ-साथ एक मां होने का फर्ज भी बखूबी निभा रही है.
एसपी सिटी श्वेता चौबे मानती हैं कि पुलिस और परिवार एक दोहरी जिम्मेदारी है. जिसमें तालमेल बनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऐसे में परिवार के छोटे -बड़े लोगों से जिस तरह का सहयोग मिलता है. उसके चलते वह पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ परिवार को भी समय दे पाती है. श्वेता बताती हैं कि पति भी पुलिस अधिकारी है. ऐसे में वो बच्चों और परिवार को बैलेंस बनाने में उनका भरपूर सहयोग करते है. एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि पुलिस ड्यूटी के दौरान जो भी समय उनको मिलता है. वह क्वालिटी टाइम वो अपने बच्चों से साथ बिताना पसंद करती है.
मदर्स डे क्या है श्वेता का संदेश
मदर्स डे के दिन देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे संदेश देते कहती हैं कि बच्चे माता-पिता के धुरी होते हैं. ऐसे में उनको एक बेहतर शिक्षा देने के साथ अच्छी ग्रूमिंग देना भी जरूरी है. क्योंकि ऐसा कहा जाता है बच्चे मां-बाप का भविष्य होते हैं. ऐसे में बच्चों के जो भी समय आप बिताए वह क्वालिटी टाइम हो. आपका अनुभव ही आपके बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करत है.