उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नम आंखों से नितिका की सास ने बीते पल किये याद,  बहू के लेफ्टिनेंट बनने को बताया गर्व का दिन - Martyr Major Vibhuti Dhoundiya's wife joins army

नितिका ढौंडियाल ने आज सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग कर ली है. इस मौके पर उनकी सास सरोज ढौंडियाल की आंखों से खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वे इस बेहद ही खास मौके पर भावुक हैं. उन्होंने कहा आज का दिन उनके लिए गर्व का का दिन है.

nitika-dhaundiyal-became-a-lieutenant-in-army
नम आंखों से नितिका की सास ने बीते पलों को किया याद

By

Published : May 29, 2021, 5:25 PM IST

Updated : May 30, 2021, 8:07 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड की बेटी नितिका ढौंडियाल (Nitika Dhaundiyal) ने आज लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना (Indian Army) में ज्वाइनिंग कर अपनी नई पारी की शुरुआत की. नितिका ढौंडियाल शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हैं. शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल आज से दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए थे. आज नितिका ढौंडियाल के भारतीय सेना ज्वाइन करने के बाद हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस भावुक कर देने वाले लम्हे में उनकी सास सरोज ढौंडियाल की आंख नम दिखीं. उन्होंने कहा आज का दिन उनके लिए गर्व का दिन है. पहले उनका बेटा सेना में था और अब उनकी बहू भी सेना में शामिल हो गई है.

नम आंखों से नितिका की सास ने बीते पल किये याद

लेफ्टिनेंट नितिका कौल के परिजनों के साथ ही उत्तराखंड के लिए यह गर्व का पल है कि शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल ढौंडियाल शनिवार को अधिकारिक रूप से सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हो गई हैं. नितिका ढौंडियाल के सेना में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी सास सरोज ढौंडियाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने नम आंखों से अपनी खुशी बयां की.

नितिका ढौंडियाल सेना में शामिल.

पढ़ें-देश प्रेम की ज्योति जगा देगा लेफ्टिनेंट नितिका का ये इंटरव्यू, आप भी सुनिए

रोज होती है नितिका से बात

लेफ्टिनेंट नितिका कौल ढौंडियालकी सास सरोज ढौंडियाल बताती हैं कि नितिका से रोज उनकी बात होती है. आज भी सेरेमनी के बाद नितिका से उनकी बात हुई. सरोज ढौंडियाल ने बताया कि आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनने के बाद नितिका काफी उत्साहित है, क्योंकि मेजर विभूति ढौंडियाल के शहीद होने के बाद नितिका का सपना था कि वह भी सेना में शामिल हो. आज वह पल आ ही गया, जब नितिका आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनकर सेना में शामिल हो गईं.

नितिका ढौंडियाल

पढ़ें-शहीद मेजर की पत्नी के जोशीले शब्दः 'तुम झूठ बोलते थे तुम मुझसे प्यार करते हो...तुम तो देश से प्यार करते थे'

कंधे पर स्टार न लगा पाने का अफसोस
सरोज ढौंडियाल को इस बात का भी अफसोस है कि कोरोना महामारी के कारण वे नितिका के कंधे पर स्टार नहीं लगा पाईं. सरोज बताती हैं कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में आयोजित सेरेमनी में कोरोना संक्रमण की वजह से परिजनों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस वजह से वो वहां नहीं जा सकी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही नितिका, देहरादून उनसे मिलने जरूर आएंगी.

नितिका ढौंडियाल .

पढ़ें-...जब शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका को सुन रो पड़ा था देश, आज सच हुईं वो जोशीली बातें


विभू आज भी हैं और मोटीवेट करते हैं: नितिका
पुलवामा अटैक का बदला लेते हुए शहीद हुए राजधानी दून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल की पहली बरसी पर उनकी पत्नी नितिका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया था कि वो अपने पति के जज्बे से प्रेरित होकर सेना में भर्ती होने जा रही हैं. नितिका ने बताया था कि उनके लिये ये राह इतनी आसान नहीं थी, लिहाजा इसके लिए दोनों परिवारों की इजाजत बेहद मायने रखती थी.

नितिका ढौंडियाल की सास

इसके साथ ही सेना का सहयोग भी बेहद जरूरी था. उन्होंने बताया कि विभूति भले ही आज उनके साथ न हों, लेकिन उन्हें आज भी उनका साथ हमेशा मिलता है. वो उनके लिए आज भी हैं और लगातार उन्हें मोटीवेट करते रहते हैं.

नितिका ढौंडियाल और उनकी सास

पढ़ें-खेत में काम कर रही थी महिला, गुलदार ने हमला करके किया घायल

बता दें मेजर विभूति के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो काफी वायरल हुआ था. नीतिका और मेजर ढौंडियाल कॉलेज में मिले थे. अप्रैल 2018 में उनकी शादी हो गई थी. शादी की पहली सालगिरह से कुछ महीने पहले एक ऑपरेशन में मेजर शहीद हो गए थे.

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के अंतिम दर्शन के लिए जुटी थी भीड़

पुलवामा में शहीद हुए थे मेजर विभूति

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में मेजर विभूति अपनी टीम को लीड कर रहे थे. इस दौरान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मेजर विभूति की टीम ने मार गिराया, लेकिन मेजर विभूति आंतकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए.

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल
Last Updated : May 30, 2021, 8:07 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details