देहरादूनःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी का नाम फाइनल होने के बाद मुख्यमंत्री आवास में धामी के समर्थकों ने नाच गाकर खुशी मनाई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां बिसना देवी से ईटीवी भारत ने बात की. बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में पुष्कर सिह धामी ने भाजपा को दोबारा लाने के लिए कड़ी मेहनत की. इसी का नतीजा रहा कि भाजपा और पुष्कर दोबारा प्रदेश में कमान संभाल रहे हैं.
बेटे के दोबारा CM बनने पर खुशी से झूमी मां, बोलीं- 'हमेशा साथ रहेगा आशीर्वाद' - पुष्कर सिंह धामी की मां बिसना देवी
पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी मां बिसना देवी खुशी से झूम उठी. उन्होंने कहा कि बेटे के साथ उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता बिसना देवी ने कहा कि आज वह बेटे की इस कामयाबी को लेकर बेहद ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बेचैनी बढ़ी हुई थी. लेकिन उनका आशीर्वाद अपने बेटे के साथ था और उन्हें उम्मीद थी कि उनके आशीर्वाद से एक बार फिर उसका बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार महीनों में उनके बेटे ने दिन रात एक करते हुए चुनाव में काम किया है. यही नहीं जनता की सेवा के लिए भी लगातार प्रयास किए हैं. ऐसे में अब मुझे खुशी है कि बेटे की इस मेहनत का फल उसे मिल रहा है.