उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Three Dead Bodies Found: घर के अंदर मिली मां और दो बच्चों की लाश, जानकारी देने थाने पहुंचा पति - three dead body found in home at vikasnagar

विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक घर में मां और दो बेटों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के पति ने थाने में पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 1:15 PM IST

विकासनगर:थाना सहसपुर क्षेत्र के जस्सोवाला गांव से दुखद घटना सामने आई है. एक महिला और उसके दो बच्चों की लाश संदिग्ध हालत में घर में मिली है. जानकारी के मुताबिक, मृतका के पति इंद्र पाल (36 वर्ष पुत्र राम जसपाल) ने थाने में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. इंद्र पाल ने बताया कि उसकी पत्नी और दो बेटों ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और मौके पर पुलिस फोर्स को रवाना किया गया.

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर के अंदर इंद्र पाल की पत्नी सरोजा पाल (30 वर्ष) और उसके दोनों बेटे अंश (12 वर्ष) और अर्णव (7 वर्ष) अचेत अवस्था में मिले. आनन-फानन में पुलिस ने तीनों को सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने मां और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है सरोजा एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी. फिलहाल आत्महत्या की वजह को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही देहरादून सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की हर पहलू की जांच में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया तीन शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Illicit Liquor: कच्ची शराब के साथ लक्सर में 6 और कोटद्वार में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बता दें कि, इंद्र पाल मूल रूप से ग्राम मिश्राइनपुर, पोस्ट दुर्गागंज, थाना दुर्गागंज, जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है. बीते 10 वर्षों से वो परिवार सहित थाना सहसपुर क्षेत्र में रह रहा है. वर्तमान में छैला की फार्म सिटी स्टील कंपनी में वह जॉब करता है. आस पड़ोस रिश्तेदारों से जानकारी करने पर पता चला कि पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था.

Last Updated : Mar 7, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details