विकासनगर: चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं. अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए लोग घटनास्थल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कालसी ब्लॉक के 9 लोगों के लापता होने की सूचना से कोई परिजन उनकी तलाश में तपोवन और जोशीमठ पहुंचा तो कोई घर में उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है. वहीं साहिया निवासी भादो देवी को अपने बेटे जगदीश, बहन गीता को भाई के सकुशल घर वापस लौटने की उम्मीद है.
जोशीमठ चमोली में जल प्रलय से ऋषि गंगा व धौलीगंगा नदी उफान पर है. जिसमें हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया. वहीं जौनसार बावर से रोजी-रोटी कमाने के लिए वहां बन रहे पावर प्रोजेक्ट पर मजदूरी करने गए कालसी ब्लॉक के पंजिया के 4, पाटा का 1, फटेऊ का 1, समाल्टा ददौली के 2 और साहिया के 1 मजदूरों की लापता होने की सूचना मिली है. अपनों की तलाश में लोग तपोवन पहुंच रहे हैं. साहिया निवासी भादो देवी पत्नी स्वर्गीय धूम सिंह के दो बेटे और एक बेटी है. इसमें बड़ा बेटा नशे का आदी होने के कारण नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है, तो वहीं लड़की की शादी हो चुकी है. जगदीश घर के भरण-पोषण के लिए कमाने वाला एकमात्र शख्स है जो कि 3 माह पहले जोशीमठ चमोली में पावर प्रोजेक्ट पर मजदूरी का काम करने के लिए गया था. लेकिन जब से चमोली आपदा की खबर आई है तब से जगदीश से संपर्क न होने के कारण भादो देवी ने प्रधान से संपर्क साधा और प्रधान ने तहसील प्रशासन को सूचित किया. जगदीश की मां व बहन गीता दोनों घर में बेटे और भाई के इंतजार में बैठी हैं. उन्हें उम्मीद है कि जगदीश सही सलामत घर वापस आएगा.