उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा रूट पर अधिकांश मार्ग खुले, जानें- प्रदेश की मुख्य सड़कों की स्थिति - उत्तराखंड न्यूज

बीते दिनों हुई बारिश के बाद चारधाम यात्रा रूट के कई मार्ग बंद हो गए थे. जिन्हें अब खोल दिया गया है. हालांकि अभी भी कुछ स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है, जहां यात्रियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 27, 2020, 2:59 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य की तमाम सड़कें बाधित हैं. हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग ने ऐसी स्थिति को भांपते हुये पहले से ही डेंजर जोन के आसपास के क्षेत्रों में पहले ही जेसीबी और रोड कटर तैनात कर दी थीं, ऐसे में बारिश और भूस्खलन के चलते बाधित हुई सड़कों को तत्काल प्रभाव से एसडीआरएफ टीम की मदद से खोलने की कवायद शुरू कर दी जाती है. इसी क्रम में उत्तराखंड चार धाम यात्रा के तमाम मार्ग जो अवरुद्ध थे, उन्हें खोला जा चुका है.

चारधाम मार्गों की स्थिति (pointers)

  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तोता घाटी और गौचर, क्षेत्रपाल, नंदप्रयाग के पास हिलेरी पार्क, लामबगड़ व पागलनाला में मलबा आने के कारण जो मार्ग अवरुद्ध थे, वो खुल चुके हैं. कुंड-चोपता-गोपेश्वर हाईवे पर यातायात सुचारू है.
  • क्षेत्रपाल में हाईवे के करीब 50 मीटर हिस्से में हिल साइड से भूस्खलन हो रहा है. धूप में भी पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आ रहा है.
  • चमोली जिले में करीब 30 संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 बांसबाड़ा के पास मलबा आने के कारण जो अवरुद्ध था, अब खुल चुका है.
  • उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने बताया है कि गंगोत्री मार्ग जो बंदरकोट में बंद था, खुल चुका है. अब उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग कहीं भी अवरुद्ध नहीं हैं.
  • जनपद टिहरी के अंतर्गत चाचा-भतीजा होटल नरेंद्र नगर के पास मलबा आने से जो मार्ग अवरुद्ध था, वह खोल जा चुका है.

बाकी चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिये खुले हैं

  • कर्णप्रयाग-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग-कुलसारी-नारायणबगड़ के बीच हर्मनी व थराली-कुलसारी के बीच मलियापौड़ स्थान पर बंद है.
  • पिथौरागढ़ में तवाघाट-सोबला मार्ग खेत में, अस्कोट-जौलजीबी मार्ग लखनपुर में, जौलजीबी-मदकोट मार्ग, जौलजीबी-बलुवाकोट मार्ग पिलखोला में, थल-मुनस्यारी मार्ग हरड़िया में अवरुद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details