देहरादून:एजुकेशन हब के तौर पर पहचान रखने वाला उत्तराखंड 'उड़ता पंजाब' बनता जा रहा है. पिछले एक दशक के दौरान युवा पीढ़ी जिस तेजी से नशे की गिरफ्त में फंस रही है, वह बेहद परेशान करने वाला है. इस बात का खुलासा IAPC नाम की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के सर्वे में हुआ है. संस्था की रिपोर्ट पर गौर से करें तो प्रदेश में 18 से 24 साल के युवा सबसे अधिक नशे की गिरफ्त में हैं.
पढ़ें- ...तो प्रायश्चित करने केदारधाम आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी !
इस रिपोर्ट पर ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून के जाने-माने साइकोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल शर्मा ने बताया कि ये सर्वे उत्तराखंड के करीब 2200 युवाओं पर किया गया था. जिसमें से सर्वे के दौरान कई युवा नशे में धुत पाए गए तो वहीं कई युवा ऐसे भी निकले जो हाल ही में नशा मुक्ति केंद्रों की मदद से नशे की गिरफ्त से बाहर आए हैं.
नशे की गिरफ्त में उत्तराखंड का युवा रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले युवा सबसे ज्यादा नशे का शिकार हो रहे हैं. इसमें शराब, सिगरेट, सुल्फा और गांजा जैसे कई नशे शामिल हैं.
पढ़ें- NH-74 पर आया हाथी तो रुक गए वाहनों के पहिए, अटकी रही यात्रियों की सांस
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि 2017 से लेकर 2019 के बीच कई महिलाएं और युवतियां भी नशे की आदी हो चुकी हैं. इसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है.
युवाओं में नशे के प्रति बढ़ते लगाव के कई कारण सामने आए हैं. जानकारों को मानें तो अकेलापन और बिजी लाइफ स्टाइल की वजह से युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं. ऐसे में माता-पिता के लिए जरूरी है कि वो अपने बच्चों पर ध्यान रखें. इसके उनके व्यवहार पर नजर बनाए रखे. अपने बच्चों के दोस्त बनने की कोशिश करें.
नशे से मनुष्य के शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव
- नशा चाहे कोई भी हो ये आपके शरीर को धीरे-धीरे अंदर से खोखला करता चला जाता है.
- नशे के चलते आपकी सोचने और समझने की शक्ति कम हो जाती है. ऐसे में आप कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पाते है. इस दौरान आपको परेशानी की सामना करना पड़ता है.
- यदि आप रोज शराब का सेवन करते हैं तो इसका सीधा असर आपके लीवर पर पड़ता है.
- सिगरेट के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है. साथ ही आप के फेफड़े भी खराब हो सकते हैं.
बहरहाल, चाहे आज आपकी परेशानी कितनी भी बड़ी क्यों न हो, लेकिन इस परेशानी से निकलने के लिए आप किसी नशे का सहारा न लें. क्योंकि ये नशा कुछ देर के लिए तो आपकी परेशानी दूर कर सकता है, पर आने वाले दिनों में ये आपके लिए बड़ी समस्या भी बन सकता है. आपकी परेशानी का हल आपको खुद निकालना होगा. नशा सिर्फ आपके शरीर को अंदर से खोखला कर सकता है.