उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - BJP News

अजय भट्ट नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सदस्य हैं. जिन्हें मोदी कैबिनेट विस्तार के दौरान राज्यमंत्री बनाया गया है.

Mos Defence Ministry ajay bhatt
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट.

By

Published : Jul 9, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 11:06 AM IST

देहरादून: पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. जिसमें प्रदेश की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली स्थितराष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तराखंड के नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण जिस गति से हाल में बदले हैं, उसके हिसाब से मोदी कैबिनेट विस्तार में सांसद अजय भट्ट को केंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट.

पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुस्तैद सरकार, CM ने व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के दिए निर्देश

बता दें कि कुमाऊं से अजय भट्ट को केंद्र में राज्यमंत्री बनाकर ब्राह्मण वोटों को भी साधने की कोशिश की गई है. इस निर्णयों को कांग्रेस की घेराबंदी के रूप में भी देखा जा रहा है. बीते दिनों उत्तराखंड में काफी राजनीतिक उठापटक देखने को मिला और पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है. वहीं, मोदी कैबिनेट में भी कई कैबिनेट मंत्रियों को हटाकर नए चेहरे को जगह दी गई है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details