देहरादून: पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. जिसमें प्रदेश की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली स्थितराष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तराखंड के नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण जिस गति से हाल में बदले हैं, उसके हिसाब से मोदी कैबिनेट विस्तार में सांसद अजय भट्ट को केंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.