उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

प. बंगाल में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से पांच की मौत, देश का पहला ऐसा हाई कोर्ट जहां की कार्यवाही देख सकते हैं लाईव, पिथौरागढ़ में पहाड़ी से कैंटर पर गिरा मलबा, चालक-क्लीनर की मौके पर मौत, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, जनता को कार्यकर्ता बता रहे पार्टी की रणनीति. पढ़िए ऐसी ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 27, 2020, 9:00 AM IST

1- देश का पहला ऐसा हाई कोर्ट जहां की कार्यवाही देख सकते हैं लाईव

गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई अब आप यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं.गुजरात हाई कोर्ट देश में पहला ऐसा हाई कोर्ट बन गया है, जो यूट्यूब के जरिए सुनवाई को लाईव स्ट्रीम कर रहा है.

2- प. बंगाल : दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से पांच की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया. दरअसल जिन दो नाव में लोग विसर्जन करने पहुंचे थे, वह पलट गई और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है.

3- 27 अक्टूबर : जानें इतिहास में दर्ज आज के दिन हुई बड़ी घटनाएं

साल के दसवें महीने का 27वां दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. कोचेरिल रमण नारायणन का जन्म 1920 में 27 अक्टूबर के दिन केरल के त्रावणकोर जिले में उझानूर गांव में हुआ.

4- विजयादशमी पर पीएम का पुतला जलाने की घटना कांग्रेस द्वारा प्रायोजित : नड्डा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.

5- CSA के पूरे बोर्ड ने इस्तीफा दिया, ओलंपिक निकाय करेगी अंतरिम समिति का गठन

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के 10-सदस्यीय निदेशक मंडल ने इस्तीफा दे दिया है जिससे देश की ओलंपिक समिति की मांग के मुताबिक इस संकटग्रस्त निकाय के अंतरिम प्रशासनिक ढांचा में बदलाव हो सकेगा.

6- पिथौरागढ़: पहाड़ी से कैंटर पर गिरा मलबा, चालक-क्लीनर की मौके पर मौत

घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना मंदिर के पास कैंटर पर चट्टान से मलबा आने के कारण दो लोग दब गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं.

7- आगामी विस चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, पार्टी की नीति से कराया रूबरू

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही तमाम पार्टियां ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी रणनीति का खाका खींचना शुरू कर दिया है.

8- डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

जनपद में जिलाधिकारी व पुनर्वास निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पुनर्वास निदेशालय सभागर में कर्मचारियों व आधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान पुनर्वास विभाग से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

9- हुक्का बार में जाम और हुक्के के कश लगा रहे थे लड़के-लड़कियां, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस...

ऑपरेशन सत्य के तहत रायपुर पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत एक हुक्का बार में छापा मारा. इस दौरान हुक्का बार में हुक्के व शराब का सेवन करने वाले 14 बच्चों को हिरासत में लेते हुए उन्हें हिदायत देकर परिजनों को सुपुर्द किया गया.

10- CM त्रिवेंद्र परखेंगे मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट, जानिए विभागवार समीक्षा के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक ओर विभिन्न जिलों का दौरा कर जिला स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं तो अब मुख्यमंत्री के विभाग वार समीक्षा के कार्यक्रम भी जारी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details