उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - TOP10_NEWS@9AM

पीएम मोदी आज दुनिया की दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बातचीत करेंगे. उत्तराखंड में दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Oct 26, 2020, 8:58 AM IST

1 -दुनिया की दिग्गज तेल, गैस कंपनियों के प्रमुखों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया की दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बातचीत करेंगे. बता दें, इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कर रहा है.

2- सेना प्रमुख का नेपाल दौरा महत्वपूर्ण कूटनीति, रिश्तों में आ सकती है गर्माहट

भारत-नेपाल में सदियों पुराने रोटी-बेटी के संबंध हैं. लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ गए हैं. इसी को कम करने के लिए और रिश्तों को फिर से जीवंत करने के लिए नई दिल्ली ने सेना प्रमुख को नेपाल भेजने का निर्णय लिया है.

3- उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, बन्नू बिरादरी ने जलाया 5 फीट का रावण

उत्तराखंड में दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के सभी 13 जिलों में नियमों का पालन करते हुए रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

4- आज से चार दिवसीय सैन्य कमांडर सम्मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित

सीमा विवाद को लेकर चीन से तनाव के बीच भारतीय सेना की चार दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस आज से शुरू होगी. सम्मेलन में सभी सामरिक और मानव संसाधनों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

5- हरक को कांग्रेस से निमंत्रण पर हरदा नाखुश, प्रीतम ने दिखाई दरियादिली

कांग्रेस पार्टी के महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इशारों-इशारों में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में आमंत्रण दिए जाने पर नाराजगी जताई है. हरीश रावत ने संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस में हरक सिंह की वापसी के मसले पर उनका समर्थन नहीं है.

6- अनलॉक-5 में चारधाम यात्रा में हुआ इजाफा, 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अनलॉक-5 में चारधाम यात्रा में रौनक लौट आई है. बीते रोज 3 हजार 8 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए.

7 -सीएम त्रिवेंद्र ने आयुष हॉस्पिटल और वेलनेस सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड में आयुष और वेलनेस सेंटर को खोलने के लिए त्रिवेंद्र सरकार लंबे समय से प्रयासरत हैं. इस दिशा में केंद्र सरकार से भी मदद ली जा रही है. इसी दिशा में निजी क्षेत्र को भी इसमें शामिल करते हुए आयुष अस्पताल और वेलनेस सेंटर को स्थापित किया जा रहा है.

8- आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा को लगेंगे पंख, इस एकेडमी ने की नायाब पहल

ऋषिकेश के छिद्दरवाला ग्रामसभा में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयुष एकेडमी खोली गई है. एकेडमी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

9- 16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित

16 नवंबर को ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. वेदपाठी, हकूकधारी और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में यह घोषणा की गई.

10- मौसम: इस सप्ताह तापमान गिरने से ठंड में होगा इजाफा

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित इस सप्ताह प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. दिन व रात के तापमान में गिरावट लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details