उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - टॉप 10 न्यूज उत्तराखंड

शारदीय नवरात्रि का आज सातवां दिन. विदेश मंत्रालय का कहना है कि अब भी पाकिस्तान आतंकियों का पनाह दे रहा है. हंसी प्रहरी की मदद के नाम पर चल रहा फ्रॉड. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

morning top ten news
morning top ten news

By

Published : Oct 23, 2020, 9:01 AM IST

1- नवरात्रि का सातवां दिन आज, कुमाऊं रेजीमेंट की आराध्य देवी हैं हाट कालिका

शारदीय नवरात्र में भक्त मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में महाकाली भी शामिल है. जिसका एक मंदिर गंगोलीहाट में स्थित है. जिसे हाट कालिका के नाम से जाना जाता है.

2-अब भी आतंकियों को पनाह दे रहा पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

एफएटीएफ की तीन दिवसीय आनलाइन बैठक में पाकिस्तान द्वारा आतंकी समूहों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा कर रहा है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों और मसूद अजहर और जकीउर रहमान लखवी जैसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना जाना जारी है.

3- सावधान! हंसी की मदद के नाम पर चल रहा फ्रॉड, झांसे में न आएं

कुमाऊं विश्वविद्यालय की पूर्व मेधावी छात्रा हंसी प्रहरी से आज पूरा देश वाकिफ है. लेकिन वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें हंसी का अकाउंट नंबर दिया जा रहा है और यह अपील की जा रही है कि आप हंसी को आर्थिक सहायता दे सकते हैं.

4- उत्तराखंड की सड़कें होगी गड्ढा मुक्त, केंद्र देगा 500 करोड़

विशेष सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार उत्तराखंड को 500 करोड़ की मदद करेगी, जिसका तकरीबन 80 फीसदी हिस्सा सड़कों के डामरीकरण और नवीनीकरण पर खर्च होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दे दिया है.

5- रुड़की: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन कुट्टू के आटे को बता रहे वजह

हरिद्वार जनपद में कुट्टू के आटे ने तबाही मचा रखी है. सिंचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली 55 वर्षीय बबीता की कुट्टू का आटा खाने से मौत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस दौरान परिजनों ने खूब हंगामा काटा. फिलहाल पुलिस ने शव को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है.

6-उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर AN-32 की सफल लैंडिंग

भारतीय वायु सेना के मल्टीपर्पज विमान AN-32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि AN 32 विमान ने रनवे का निरीक्षण भी किया. साथ ही 7 बार टेकऑफ और लैंडिंग का परीक्षण किया. सूत्रों की माने तो एयर फोर्स न्यालीसौड़ हवाई पट्टी को एयरबेस बनाने की तैयारी में है.

7- ऋषिकेश: झोपड़ी में घुसा ट्रक, सो रहे दो लोगों की मौत

गुरुवार देर रात ऋषिकेश बाजार से तेज गति से आ रहा ट्रक बालाजी बगीचे के ठीक सामने झोपड़ी में जा घुसा. हादसे में झोपड़ी के भीतर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई.

8- रामनगर: वाहन की टक्कर से गुलदार जख्मी

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत गैबुआ गांव के पास के हाईवे पर एक गुलदार वाहन की टक्कर से घायल हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जबतक टीम मौके पर पहुंचती, घायल गुलदार जंगल की ओर भाग गया.

9- -खटीमा: नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने पकड़ा अवैध पटाखों का पैकट

उधमसिंह नगर जनपद की नेपाल से लगी सीमा पर एसएसबी ने शाम को गश्त के दौरान तस्करों से 90 पैकेट इलेक्ट्रिक चाइनीज पटाखे, 6 बोरे चाइनीज मटर और 8 कट्टे खाद के पकड़े हैं.

10- उत्तराखंड मौसम: ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी सर्दी का एहसास

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. बाबा केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी होने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने के आसार हैं, साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details