उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई, मंत्रालय की नौकरी छोड़ चुनावी अखाड़े में मनीष, कृषि कानूनों के विरोध में अब महिलाओं ने की ट्रैक्टर रैली, हरिद्वार में कुंभ कार्यों के चलके दीपावली तक बंद की गई गंगनहर, तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण की कार्रवाई, व्यापारियों का विरोध जारी. पढ़िए ऐसी ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 16, 2020, 9:05 AM IST

1- महाराष्ट्र : पुलिसकर्मी की पिटाई मामले में मंत्री को तीन महीने की जेल

स्थानीय अदालत ने पुलिसकर्मी की पिटाई के आठ साल पुराने मामले में महाराष्ट्र की मंत्री यशोमति ठाकुर को तीन महीने सश्रम कारावास और 15,500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

2- हरियाणा : कृषि कानूनों के विरोध में अब महिलाओं ने की ट्रैक्टर रैली

किसानों के बाद अब महिलाएं भी कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतर चुकी है. इसी कड़ी में हरियाणा के गुरुग्राम में आज राष्ट्रीय महिला जाट मंच द्वारा किसानों के पक्ष में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

3- एफएओ की 75वीं वर्षगांठ आज, पीएम मोदी जारी करेंगे ₹75 का सिक्का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. साथ ही वह हाल ही में विकसित की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

4- बिहार : ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई, मंत्रालय की नौकरी छोड़ चुनावी अखाड़े में मनीष

बिहार चुनाव में कई लोग ऐसे हैं जो ये कहते हैं कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है उन्हें खराब और सबसे खराब में एक को चुनना है. इन सारी चीजों को सोच कर मनीष बरियार ने बांकीपुर विधानसभा सीट से पर्चा भरा है.

5- डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में बाहर हुए लक्ष्य सेन

कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे भारत के स्टार युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

6- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है. जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है है. वहीं, पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है.

7- हरिद्वार में कुंभ कार्यों के चलते दीपावली तक बंद की गई गंगनहर

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज गंगनहर देर रात बंद कर दी गई. अब दीपावली की रात ही भीमगोड़ा बैराज से गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा. वहीं त्योहारी सीजन में होने वाली इस बंदी का विरोध हो रहा है.

8- तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण की कार्रवाई, व्यापारियों का विरोध जारी

शहर में तीसरे दिन भी अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है. गुरुवार को प्रशासन की टीम ने करणपुर इलाके के डीएवी कॉलेज से लेकर डीएल रोड और ओल्ड सर्वे रोड जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

9- लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दबंगों ने की हवाई फायरिंग, मारपीट में एक घायल

नैनीताल जनपद के रामनगर में उस वक्त सनसनी फैल गई है. जब लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर तमंचे से हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,

10- डिग्री कॉलेजों को खोले जाने पर बनी सहमति, 31 अक्टूबर तक घोषित होंगे सभी परीक्षाओं के परिणाम

उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों को खोले जाने पर आपसी सहमति बन गई है. सचिवालय में हुई बैठक के दौरान नवंबर के पहले हफ्ते में कॉलेजों को खोले जाने पर मुहर लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details