उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून न्यूज

अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल, महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर, उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड रुपए, सीएम ने जताया आभार, प्रदेश के मैदानी इलाकों में छाने लगा कोहरा, पहाड़ों में मौसम हुआ सुहावना. पढ़िए ऐसी ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर, सिर्फ एक क्लिक में...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 15, 2020, 8:59 AM IST

1- मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज

इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

2- महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर

पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बकाया जमा नहीं किया है.

3- रूस ने एक और कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी : पुतिन

रूस अगस्त में एक कोविड-19 वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला पहला देश बना था, जब स्पूतनिक-5 वैक्सीन का आधिकारिक पंजीकरण किया गया था.

4- अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

कोरोना अनलॉक पांच के अंतर्गत आज से सात महीने से बंद सिनेमा हॉल और देश के कुछ हिस्सों में स्कूल खुल जाएंगे. इसके अलावा धार्मिक समारोहों के आयोजन की अनुमित भी मिल गई है.

5- DC vs RR: एनरिक नोर्जे ने डाली आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद

इंडि्यन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें संस्करण के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्जे ने एक खास उपलब्धि हासिल की.

6- उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड रुपए, सीएम ने जताया आभार

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड के लिए 1,780 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. ये बजट साल 2020-21 के लिए पास किया गया है, जिससे प्रदेश में रेलवे विकास को गति मिल सके.

7- आज से उत्तराखंड में खुलेंगे सिनेमा घर और स्विमिंग पूल लेकिन शर्तों के साथ, जानें पूरी प्रक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देशों के अनुसार आज से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जा सकेगा. इसके साथ ही समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों की छूट के लिए लोगों को एक दिन का इंतजार करना होगा.

8- पानी के कनेक्शन को लेकर पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला, VIDEO वायरल

राजधानी देहरादून महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते रोज प्रेमनगर थाना क्षेत्र के वाले स्मिथ नगर इलाके में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला कर दिया.

9- ग्लोबल हैंडवाशिंग डे: स्वस्थ रहने के लिए इसलिए हाथ धोना है जरूरी

हर साल विश्व भर में 15 अक्टूबर यानी आज ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में हाथ धोने की प्रवृत्ति की आदत डालना और गंदे हाथों के चलते होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

10- प्रदेश के मैदानी इलाकों में छाने लगा कोहरा, पहाड़ों में मौसम हुआ सुहावना

उत्तराखंड में एक ओर जहां पिछले 20 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, तो वहीं मैदानी इलाकों में अब कोहरा पैर पसारने लगा है. खासकर ऊधमसिंह नगर जनपद और रुड़की में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details