उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उमा भारती ने किए बदरीविशाल के दर्शन

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पहली बर्फबारी. CAG की रिपोर्ट में सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर सवाल. स्कूल खुलने पर सीएम लेंगे अंतिम फैसला. उमा भारती ने किए बदरीविशाल के दर्शन. भारत-चीन के बीच जल्द हो सकती है सैन्य वार्ता. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

top-ten-news-uttarakhand-at-9am
10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Sep 25, 2020, 9:01 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पहली बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक

प्रदेश में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. जिले के ऊंचे इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. बुधवार रात पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग और छिपलाकेदार की चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई.

2- पिथौरागढ़ और नैनीताल के लोग रहें सावधान ! होगी जोरदार बारिश

उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

3- CAG की रिपोर्ट ने सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर उठाये सवाल

बुधवार को कोविड-19 के दबाव के बीच चले तकरीबन 3 घंटे के मॉनसून सत्र के साथ कई विधेयकों के अलावा सीएजी जैसी महत्वपूर्ण रिपोर्ट भी आकर चली गई. इस रिपोर्ट में सरकार के वित्तीय प्रबंधन को लेकर तमाम बातें कही गई हैं, जिन पर किसी का भी ध्यान नहीं गया.

4- कृषि विधेयक: CM ने मोदी सरकार का रखा पक्ष

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र के कृषि विधेयक को लेकर मोदी सरकार का पक्ष रखा. सीएम ने पीएम मोदी के किसानों को लेकर किए गए अब तक के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

5- स्कूल खुलने पर सीएम ही लेंगे अंतिम फैसला- शिक्षा मंत्री

उत्तराखंड में अब 30 सितंबर के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इसका फैसला पूरा मंत्रिमंडल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही करेंगे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए इस कोरोना काल में फिलहाल स्कूलों के जल्द खुलने की संभावना से इनकार किया है.

6- अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से छूटे पुलिस के पसीने

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय सहित 75 कैदियों की सितारगंज जेल में मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जिसके बाद कैदियों को रुद्रपुर में अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया.

7- उमा भारती ने किए बदरीविशाल के दर्शन
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचीं. उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की साथ ही भगवान से देश को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की.

8- यूपी और राजस्थान के लिए जल्द शुरू हो सकता है रोडवेज बसों का संचालन

कोरोनाकाल में अनलॉक के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अब प्रदेश सरकार जल्द ही अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने पर सहमति जता सकती है. इसके तहत पहले चरण में यूपी और राजस्थान के बीच 100-100 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

9- हरिद्वार में स्कूटी में घुस गया सांप

हरिद्वार के कनखल स्थित गुलाब बाग में एक स्कूटी में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

10- सीमा विवाद : भारत-चीन के बीच जल्द हो सकती है सैन्य वार्ता

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं अब भी कुछ स्थानों पर आमने-सामने हैं. हालांकि, दोनों पक्ष वार्ता के जरिए गतिरोध खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में जल्द दोनों देशों के बीच सीनियर कमांडर स्तर की वार्ता होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details