उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

मुंबई में इमारत गिरी 10 की मौत. सुब्रमण्यम स्वामी ने SC में दायर की SLP. बदलता हिमालय भविष्य में बढ़ा सकता है परेशानी. आप जीत गए हैं 25 लाख रुपये, ऐसी कॉल आए तो सावधान. 29 सितंबर को पीएम मोदी तीन नए एसटीपी का करेंगे लोकार्पण. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

TOP10_NEWS@9AM
10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Sep 21, 2020, 8:59 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- मुंबई के भिवंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत

मुंबई स्थितठाणे के भिवंडी में पटेल कंपाउंड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थानीय लोगों द्वारा 20 लोगों को बचाया गया है.

2- देवस्थानम बोर्ड: सुब्रमण्यम स्वामी ने SC में दायर की SLP, कांग्रेस को मिला मौका

देवस्थानम बोर्ड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अवकाश याचिका (एसएलपी) दायर कर दी है. इससे कांग्रेस को सरकार पर हमलवार होने का फिर मौका मिल गया है.

3- उत्तराखंड में मिले 878 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 40,963

प्रदेश में कोरोना के 878 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 855 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40,963 पहुंच गया है.

4- अबतक 30 हजार श्रद्धालुओं ने किये चारधामों के दर्शन, 51,453 ने करवाया रजिस्ट्रेशन

जुलाई महीने से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 51,453 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, अगर चारों धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या की बात करें तो अब तक करीब 30 हजार यात्री चारधामों में मत्था टेक चुके हैं.

5- ऋषिकेश: 29 सितंबर को पीएम मोदी तीन नए एसटीपी का करेंगे लोकार्पण

29 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी देश के दूसरे कंप्यूटराइज्ड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. प्लांट 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है.

6- बदलता हिमालय भविष्य में बढ़ा सकता है परेशानी, रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

हमेशा ही हिमालय में कुछ हलचल होती रहती है, जिसका कारण इसका डायनेमिक सिस्टम है. हिमालयी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड, भूकंप इसी का नतीजा हैं. वाडिया भू-विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. कालाचंद साईं के मुताबिक, हिमालय के बदलते स्वरूप के चलते ही ये घटनाएं होती हैं.

7- आप जीत गए हैं 25 लाख रुपये, ऐसी कॉल आए तो सावधान! हो सकती है ठगी

आए दिन नए-नए तरीके से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से जुड़ा है. जिसके नाम पर शातिर ठगी करने में लगे हैं. काशीपुर में जब एक व्यक्ति के पास ठगों का कॉल आया तो इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ.

8- मौसम: आज इन दो जिलों में नहीं होगी बारिश

प्रदेश के 11 जिलों में आज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. दो जिलों में आंशिक रूप से बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा.

9- भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक, विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंगे शामिल

भारत और चीन के शीर्ष सैन्य कमांडरों की मोल्दो में बैठक होने वाली है, जिसमें प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14 वें कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे. खास बात यह कि इस बैठक में पहली बार विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

10- आज से चलेंगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची

भारतीय रेलवे द्वारा आज से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही है. जो अलग-अलग मार्गों में चलेंगी. इन ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा. इनमें सफर करने के लिए जानिए ट्रेनों की लिस्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details