उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी मिले 1,000 से ज्यादा संक्रमित, कुल संख्या 28,226 हुई
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1,015 मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,226 पहुंच गई है. वहीं, 521 लोगों ने कल कोरोना से जंग जीत ली है.
2- ONGC के डीजीएम ने जहर खाकर काटी हाथ की नस, हालत गम्भीर
देहरादून में ओएनजीसी के डायरेक्टर जनरल मैनेजर (डीजीएम) द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने और हाथ काट लेने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना के बाद तत्काल ही डीजीएम खेमलाल आर्य को ओएनजीसी अस्पताल भर्ती कराया गया.
3- कोटद्वार में राहगीरों को गजराज ने खूब दौड़ाया, वीडियो वायरल
सिद्धबली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर देर शाम को सैर सपाटा करने वाले लोगों को गजराज ने खूब दौड़ाया. हालांकि, कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
4- 2022 विस चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के नाराज खेमे पर 'आप' डालेगी डोरे!
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस से असंतुष्ट नेताओं के लिए आम आदमी पार्टी एक बेहतर विकल्प बन सकती है. 'आप' भी इस मौके को कैश करना चाहती है. राज्य में असंतुष्टों की संख्या देखते हुये कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट से महरूम रहने वाले नेता 'आप' का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
5- बीजेपी विधायक दुष्कर्म-ब्लैकमेल मामला: गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है पुलिस