देहरादून: कोरोना को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. वहीं ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही उत्तराखंड में भी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले नहीं थम रहे हैं. जिसमें गिरफ्तार लोगों का आंकड़ा सात हजार के पार पहुंच चुका है.
बता दें कि पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने के साथ ही लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उल्लंघन करने के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 62 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसके तहत 367 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में प्रदेशभर में अभी तक जारी लॉकडाउन के दौरान 1758 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 7220 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
lockdown का उल्लंघन: 7 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 62 मुकदमे दर्ज - लॉकडाउन का उल्लंघन
उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक गिरफ्तार लोगों का आंकड़ा कुल सात हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 62 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:लॉकडाउन: गुरुग्राम में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक को मकान मालिक की धमकी, 'पैसे दो या मकान खाली करो'
वहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 18950 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है. इतना ही नहीं 4525 वाहनों को सीज करने के साथ ही 91.27 लाख रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है. गौर हो कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी इस बात की तस्दीक करते हैं कि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लाख प्रयासों के बावजूद अभी भी काफी लोग कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी को लेकर जागरुक नहीं दिख रहे हैं.