देहरादून: उत्तराखंड का युवा कल्याण विभाग अगले 3 दिनों में सवा लाख युवाओं की ऐसी सूची तैयार करेगा, जो कोविड-19 को लेकर जनसेवा के रूप में काम करेंगे. इस सम्बन्ध में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से बात करने के बाद उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने युवा कल्याण के अधिकारियों को ऐसी सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल 50,000 युवाओं की सूची विभाग तैयार कर चुका है, जबकि आने वाले 3 दिनों में सवा लाख की सूची भी तैयार कर ली जाएगी.
ये ऐसे युवा होंगे जो कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों की मदद करने तक के काम को जनसेवा के रूप में पूरा करेंगे. बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों तक पहुंचने के लिए इस बड़ी संख्या में तैयार होने वाली फोर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.