उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुक्रवार को मिले 5775 नए संक्रमित, 116 मरीजों की मौत, 4483 हुए स्वस्थ - उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा

शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए है. वहीं 116 मरीजों की मौत हुई है.

Uttarakhand Corona Tracker
Uttarakhand Corona Tracker

By

Published : May 14, 2021, 8:02 PM IST

Updated : May 15, 2021, 8:44 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो तीन-दिनों में कोरोना के मामले में तो कमी आई है. लेकिन प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ कर 6.60% तक पहुंच गई है, जो मई के पहले हफ्ते में 5 प्रतिशत के आसपास थी. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5,775 नए मामले सामने आए है. वहीं 116 मरीजों की मौत हुई है. वहीं बाबा बर्फानी हॉस्पिटल हरिद्वार में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-त्रिवेंद्र के 'कोरोना एक प्राणी' वाले बयान के समर्थन में आए प्रख्यात माइक्रोबायोलॉजिस्ट, कही ये बात

वहीं प्रदेश में 5,775 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 79,379 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4483 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.81% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4426 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 277585 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इसके अलावा प्रदेश में अभीतक कुल 674728 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 86,895 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

गौर हो कि बाबा बर्फानी हॉस्पिटल हरिद्वार में 25 April को एक मौत, 26 April को पांच मौत , 27 April को तीन मौत, 28 April को पांच मौत, 29April को पांच मौत, 30 April को दो मौत, 1May को पांच मौत, 2 May को छह मौत, 3 May को आठ मौत, 4 May नौ मौत, 5 May को तीन मौत, 6 May को चार मौत, 7 may को एक मौत, 8 May को तीन मौत, 9 May को एक मौत, 10 May को दो मौत, 12 May को दो मौतें हुई.

Last Updated : May 15, 2021, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details