उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Elections: देहरादून में अब तक 99 लाख से अधिक कैश बरामद - police checking drive in Dehradun

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लागू है. जिसके तहत देहरादून और बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. प्रदेश में आने वाले हर वाहनों को खंगाला जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस ने अबतक देहरादून जनपद में करीब 99 लाख 55 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं.

police checking drive in Dehradun
देहरादून में 99 लाख से ज्यादा कैश बरामद

By

Published : Feb 5, 2022, 5:17 PM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद दून पुलिस, एफएसटी, एसएसटी और इनकम टैक्स की टीमें लगातार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके परिणाम स्वरूप अबतक करीब 99 लाख 55 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं.

देहरादून जनपद में पुलिस टीम ने अबतक पूरे राज्य में सबसे अधिक आचार संहिता के दौरान धन बरामद किया है. वहीं, देहरादून पुलिस ने अबतक करीब 49 लाख की शराब भी बरामद की है.

देहरादून में 99 लाख से ज्यादा कैश बरामद

देहरादून में बरामद रुपयों की डिटेल्स: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 37 लाख, रायपुर क्षेत्र से 21 लाख 28 हजार, डोईवाला क्षेत्र से 16 लाख 17 हजार 500, क्लेमेंनटाउन क्षेत्र से 2 लाख, राजपुर क्षेत्र से 10 लाख, रायवाला क्षेत्र से 10 लाख 1 हजार, रानीपोखरी क्षेत्र से 3 लाख कैश पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ी है. ऐसे में कुल कैश की बरामदगी 99 लाख 55 हजार 500 हुई है. जिसमें एफएसटी ने 37 लाख, SST/SST चेकपोस्ट से 39 लाख 37 हजार 500, देहरादून पुलिस ने 2 लाख, इनकम टैक्स टीम ने 21 लाख 28 हजार रुपये अतक बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:STF ने 15 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गुजरात से दबोचा

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया राज्य में आचार संहिता लागू है. वर्तमान में कई टीमें लगी हुई है. जो हमारी एफएसटी, एसएसटी और इनकम टैक्स की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. अभी तक पूरे उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कैश बरामद किया गया है.

देहरादून जनपद में करीब 99 लाख के आसपास कैश बरामद हुआ है. इसके साथ ही टीमों ने देहरादून जनपद में करीब 49 लाख की शराब बरामद की है. इसके अलावा एनडीपीएस और गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details