उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी से 96 जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

उत्तराखंड में दिवाली के मौके पर आतिशबाजी से 96 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. गमीनत रही कि सभी घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी जगहों पर दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया.

Fire incidents in Uttarakhand
उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी

By

Published : Oct 25, 2022, 8:04 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में दिवाली पर लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की. इस आतिशबाजी से प्रदेशभर में 96 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. आग की घटनाओं में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान जल गया. वहीं, सभी जगहों पर अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया.

बता दें कि दीपावली से पहले ही प्रदेशभर के सभी जिलों के अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि दिवाली के मौके पर सभी फायर बिग्रेड की गाड़ियां शहर के अलग-अलग जगहों पर खड़ी रहेगी. जिसके चलते अग्निशमन विभाग को जहां भी आगजनी की सूचना मिली, वहां तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया.

उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी से 96 जगहों पर लगी आग.
ये भी पढ़ेंः दीपावली की आतिशबाजी में झुलसे कई लोग, कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती

देहरादून में 10 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. देहरादून में भी किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. फायर सर्विस के उपनिदेशक संदीप राणा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी के कारण हुए अग्निकांड में प्रदेशभर में 96 घटनाएं रिकॉर्ड की गई है. इन घटनाओं में किसी भी तरह की जनहानि और जीव हानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की फिजा में दिवाली पर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

प्रदेशभर में आग लगने की छोटी घटनाएं सामने आई है और किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई. सिर्फ ऋषिकेश में बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें राधे कलेक्शन मायाकुंड क्षेत्र में गारमेंट की दुकान में आग लगी. दुकान में आग लगने से करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है.

काठगोदाम में फोटोग्राफर की दुकान में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रॉनिक सामान स्वाहाःकाठगोदाम थाना क्षेत्र के दो नहरिया के पास फोटोग्राफर की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक कैमरे के अलावा प्रिंटर, लैपटॉप समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि काठगोदाम निवासी संजय कुमार ने कुछ दिन पहले दो नहरिया के पास दुकान किराए पर ली थी. आग लगने से करीब चार लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग, रातभर दौड़ती रही दमकल विभाग की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details