उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra: तीन धामों में अभीतक 95,617 भक्तों ने किए दर्शन, बदरीनाथ धाम के 27 को खुलेंगे कपाट - बदरीनाथ के कपाट

उत्तराखंड में तीन धाम यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. अभी तक तीनों धामों में 95,617 यात्री पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में मात्र 2 दिन 31,827 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं. गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

chardham yatra 2023
उत्तराखंड में चारधाम

By

Published : Apr 26, 2023, 9:48 PM IST

उत्तरकाशीःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. तीन धामों के कपाट खुल गए हैं. अब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने बाकी हैं. बदरीनाथ के कपाट भी कल खुल जाएंगे. तीन धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. अभी तक 95,617 यात्री तीन धाम यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में पहुंच चुके 31,647 यात्रीः गौर हो कि यमुनोत्री और गंगोत्री के धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल चुके हैं. अभी तक दोनों धामों में 63,790 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं. यमुनोत्री में आज 7,164 यात्रियों ने मां यमुना के दर्शन किए. अभी तक 31,647 यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं. जिसमें 16765 पुरुष, 14179 महिलाएं और 703 बच्चे शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर, कल सुबह 7.10 बजे खुलेंगे कपाट

गंगोत्री धाम पहुंचे 32,143 यात्रीः गंगोत्री धाम में आज 8013 यात्रियों ने गंगा मां के दर्शन किए. जबकि, अभी तक गंगोत्री धाम में 32,143 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जिसमें 17,523 पुरुष, 13,705 महिलाएं और 915 बच्चे शामिल हैं. यह आंकड़े शाम 7.30 बजे तक के हैं. मौसम की बात करें तो गंगोत्री धाम क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी में बारिश हो रही है. उधर, यमुनोत्री धाम क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.

केदारनाथ धाम में पहुंचे 31,827 यात्रीः केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे. आज 13,492 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें 8612 पुरुष, 4697 महिलाएं और 182 बच्चे शामिल रहे. इसके अलावा एक विदेशी नागरिक भी बाबा के द्वार पहुंचा. अभी तक 31,827 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details