देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. अभी तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ में पहुंचे हैं, जहां 2 लाख 98 हजार (2,98,234) तीर्थयात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) चरम पर है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. खासकर केदारनाथ धाम में तो भीड़ इस कदर है कि दर्शनों के लिए लंबी लाइन लग रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 8,52,957श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ में 6 मई से अभी तक 2,98,234तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक 14,018 बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 2,58,970यात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं. आज की बात करें शाम 4 बजे तक 21,351 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या5,57,204 पहुंच गई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में3 मई से आज तक 1,73,136 और यमुनोत्री धाम में 1,27,617 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 22 मई की बता करें तो गंगोत्री में 12,610 और यमुनोत्री में 7,022 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 3,00,735पहुंच गई है.
चारधाम में मौत का आंकड़ाःबता दें कि चारधाम यात्रा में अभी तक 59 श्रद्धालुओं की मौत (Pilgrims death in Chardham) हो चुकी है. यमुनोत्री धाम में 16 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. केदारनाथ धाम में 28 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उधर, बदरीनाथ धाम में भी 11 यात्रियों ने जान गंवाई है.
केदारनाथ में सबसे ज्यादा मौतेंः केदारनाथ धाम की यात्रा में अभी तक 28 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है. रविवार को यात्रा के दौरान दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. जिन दो यात्रियों की मौत हुई है, उनमें प्रीति सिंह (58 वर्ष) और किरीट ए त्रिवेदी (71 वर्ष) शामिल हैं, दोनों मुंबई से चारधाम यात्रा पर आए थे. रविवार को 1520 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 1075 पुरुष तथा 445 महिलाएं शामिल हैं. अब तक ओपीडी के माध्यम से 32,411 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया है.