उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः अब तक आए 77 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट पेपर, 23 मई सुबह 8 बजे तक किया जाएगा रिसीव - मतदान

प्रदेश के 90 हज़ार 845 सर्विस मतदाताओं को मताधिकार के तहत पोस्टल बैलेट जारी किया गया था, जिसमें से करीब 77 हज़ार 475 पोस्टल बैलेट वापस आ चुके हैं और लगातार पोस्टल बैलेट के वापस आने का सिलसिला जारी है.

postal ballot

By

Published : May 13, 2019, 11:58 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. 23 मई को सभी लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिसकी तैयारियों में निर्वाचन आयोग दमखम के साथ जुटा हुआ है. प्रदेश के 90 हज़ार 845 सर्विस वोटरों को अपने मताधिकार प्रयोग करने के मद्देनज़र पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. जिसमें से अभीतक पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 77 हज़ार 475 पोस्टल बैलेट रिसीव किये गए हैं. 23 मई को मतगणना के दिन सुबह 8 बजे तक पोस्टल बैलेट रिसीव किये जायेंगे.

पढ़ें- उमा भारती के 'CM' वाले बयान पर हरदा का पलटवार, मंदिर जाकर करें प्रायश्चित

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान किया गया था. जिसमें प्रदेश के 77 लाख 65 हज़ार 423 सामान्य वोटरों में से कुल 61.50 फीसदी यानी 47 लाख 75 हज़ार 517 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया था. इसके साथ ही प्रदेश के 90 हज़ार 845 सर्विस मतदाताओं को मताधिकार के तहत पोस्टल बैलेट जारी किया गया था, जिसमें से करीब 77 हज़ार 475 पोस्टल बैलेट वापस आ चुके हैं और लगातार पोस्टल बैलेट के वापस आने का सिलसिला जारी है.

सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

इस बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश के सभी सर्विस वोटरों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बैलेट पेपर भेजा गया था. काफी मात्रा में पोस्टल बैलेट वापस आ चुके है. 23 मई को मतगणना के दिन सुबह 8 बजे तक पोस्टल बैलेट को रिसीव किया जाएगा.

पढ़ें- आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा

पौड़ी में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट
सबसे ज्यादा सर्विस वोटर गढ़वाल लोकसभा सीट पर हैं. इसलिए सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट, जिला पौड़ी में रिसीव किया जाएगा. इसके साथ ही जिला पौड़ी में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 100 से ज्यादा टेबल लगाए गए हैं.

लोकसभावार वापस आये पोस्टल बैलेट

  • टिहरी लोकसभा सीट पर अभी तक करीब 14448 पोस्टल बैलेट रिसीव किये गए हैं.
  • गढ़वाल लोकसभा सीट पर अभी तक करीब 25224 पोस्टल बैलेट रिसीव किये गए हैं.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अभी तक करीब 19845 पोस्टल बैलेट रिसीव किये गए हैं.
  • नैनिताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अभीतक करीब 10565 पोस्टल बैलेट वापस आये हैं.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर अभी तक करीब 7393 पोस्टल बैलेट वापिस आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details