ऋषिकेश: संदिग्ध बीमारियों के चलते ऋषिकेश में सुअरों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वर्तमान में ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में सुअरों की मौत का आंकड़ा 75 से 80 पहुंच चुका है, जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी गई है.
ऋषिकेश में अज्ञात बीमारी से 80 सुअरों की मौत, जांच में जुटे पशु चिकित्सक
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार सुअरों की मौत हो रही है. ऋषिकेश में कुछ दिनों के अंदर ही 80 से ज्यादा सुअर अज्ञात बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं. हालांकि पशु चिकित्सा विभाग और ऋषिकेश नगर निगम की टीम ने सुरों को पोस्टमॉर्टम कर उनका सैंपल लिया है.
वही, पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से मरने वाले शवों का पोस्टमॉर्टम कर सैंपल लिया गया और जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बीमारियों का कारण स्पष्ट हो पाएगा. दरअसल, बीते कुछ दिनों से ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में सुअरों की हो रही संदिग्ध मौत पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जिसके चलते नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम सुअरों की मौत का कारण जानने में जुट गई है.
पढ़ें-हरिद्वार में पागल कुत्ते ने 30 मिनट में 25 लोगों को काटा, भीड़ ने पीटकर मार डाला
नगर निगम प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में सुअर के मांस बिक्री की दर्जन से ज्यादा दुकानों को बंद करवा दिया है. जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त पीपी भट्ट ने बताया कि बीते कुछ दिनों से ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में सुअरों की मौत का मामला सामने आ रहे हैं. सुअरों की मौत का आंकड़ा 80 तक पहुंच चुका है. ऐसे क्यों हो रहा है कि इसकी जांच कराई जा रही है. जल्द ही इस बीमारी के बारे में पता चल जाएगा.