देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. अभी तक 7 लाख 7 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ में पहुंचे हैं, जहां 2 लाख 36 हजार (2,36,669) तीर्थयात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) चरम पर है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. खासकर केदारनाथ धाम में तो भीड़ इस कदर है कि दर्शनों के लिए लंबी लाइन लग रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 7,07,969श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ में 6 मई से अभी तक 2,36,669 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक 12,711 बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 2,11,241 यात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं. आज की बात करें शाम 4 बजे तक 13,517 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या4,60,621 पहुंच गई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में3 मई से आज तक 1,40,258 और यमुनोत्री धाम में 1,07,090 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 19 मई की बता करें तो गंगोत्री में 9,403 और यमुनोत्री में 738 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 2,47,348 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंः'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
चारधाम में मौत का आंकड़ाःबता दें कि चारधाम यात्रा में अभी तक 49 श्रद्धालुओं की मौत (Pilgrims died in Chardham) हो चुकी है. यमुनोत्री धाम में 16 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. केदारनाथ धाम में 21 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उधर, बदरीनाथ धाम में भी 8 यात्रियों ने जान गंवाई है.
सीएम धामी की अपील:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में इस साल तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ आमद हुई है. मैं उन तीर्थयात्रियों से आग्रह करता हूं, जो चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ नहीं हैं, वे यात्रा न करें. तीर्थयात्री अपने पंजीकरण और ठहरने की पुष्टि होने तक यात्रा शुरू न करें.
यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानीःकेदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है.