मसूरी:एक मार्च से उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के आंकड़ों के अनुसार 600 से अधिक प्रश्न इस बार विधायकों द्वारा लगाए गए हैं. इसमें मसूरी विधायक ने 15 से अधिक प्रश्न विधानसभा सचिवालय को दिए हैं.
इस बार उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा. मसूरी विधायक गणेश जोशी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी विधायक जोशी द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदन के पटल पर उठाने के लिए 15 से अधिक प्रश्न विधानसभा सचिवालय को दिए गए हैं. इसमें मुख्य रूप से रोजगार, पुलों के निर्माण, सैनिकों की समस्याएं और मसूरी में धर्मांतरण के अहम मुद्दे को सम्मिलित किया गया है.